दतिया ब्यूरो-रहमत खान की रिपोर्ट
इंदरगढ़ विद्युत विभाग की लापरवाही, बड़ा हादसा होने से बचा
इंदरगढ़ /दतिया। इंदरगढ़ नगर मै आज सेवड़ा रोड पर बड़ी दुर्घटना होते हुए बची है इतनी बड़ी दुर्घटना होने से बची जिसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता आपको बता दें विद्युत विभाग वसूली करने में मस्त है और कनेक्शन काटने में मस्त है और एवरेज दिल देने में पीछे नहीं है और अवैध वसूली में इतना बिजी है नगर में कुछ भी घटना घट जाए चाहे कुछ हो जाए चाहे कितने ही लोग बिजली से क्यों ना मर जाएं लेकिन उनका जो मार्च के माह में टारगेट वसूली के रूप में पूरा करना है और उसी में विद्युत विभाग के कर्मचारी बिजी हैं कई जगह केवल नीचे लटक रही कई खंभे टूटे हुए हैं
नगर में कई मकानों के ऊपर से विद्युत विभाग की लाइन निकली है पूरे नगर के अंदर विद्युत विभाग के द्वारा डाली गई केवल लटक रही हैं एवं बिजली के मीटर जो है वह फुके पड़े हुए हैं लेकिन विद्युत विभाग सिर्फ वसूली से ही मतलब रखता है इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी लापरवाही से किसी की जान जाती है तो चली जाए आज नगर इंदरगढ़ में आज नगर इंदरगढ़ सेवड़ा रोड पर बिजली का खंभा गिरा बिजली आ रही थी एवं खंबा लोहे की टीन सेट पर गिरा जिससे पूरे 3 सीट पर एवं जीनों पर लोहे की जहां जहां तक पहुंचती वहां वहां तक करंट पहुंच जगाया लेकिन इस घटना में किसी के साथ कोई हानि नहीं हुई है फिर भी विद्युत विभाग को अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए एवं विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान करना चाहिए
यह भी पढ़ें:-
जन समस्याओं को लेकर वैध राम कुमार गुप्ता के आमरण अनशन का आज छठा दिन