Sat. Jun 14th, 2025

            दतिया ब्यूरो-रहमत खान की रिपोर्ट

पति ने परिजनों के साथ मिलकर की पत्नी की बेरहमी से हत्या

मामला जनपद सेवड़ा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परसोदा गुर्जर का है

सेवड़ा/दतिया।मृतका के मायके पक्ष ने लगाया पति एवं उसके परिजनों पर आरोप मायके पक्ष ने बताया कि हमारी बच्ची को विगत कई सालों से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था

 

आपको बता दें कि शुक्रवार की दोपहर 2:30 बजे दिन में गुर्जर परसोदा में पति ने परिजनों के साथ मिलकर बेरहमी के साथ पत्नी की हत्या की, हत्या कोई धारदार हथियार से की गई जिससे उसका चेहरा भी समझ में नहीं आ रहा मृतक बब्बू राजा की इंदरगढ़ पीएम हाउस में पीएम करा कर डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी है। जिसका पीएम शनिवार को सुबह किया किया गया फरियादी मृतक के पिता हाकिम सिंह ने चंबल आचरण के जिला ब्यूरो रहमत खान को बताया कि उसका दामाद रामकिंकर गुर्जर एवं ससुर कदम सिंह गुर्जर, जेठ सत्येंद्र गुर्जर, सास किशोरी देवी, शशि गुर्जर जेठानी इन 5 लोगों ने मिलकर मेरी बच्ची का बेरहमी के साथ की कत्ल कर दिया जिसकी मैंने थाने में रिपोर्ट लिखवा दी है एवं f.i.r. कल मिलेगी और कल ही पीएम होगा

यह भी पढ़ें:-

इंदरगढ़ विद्युत विभाग की लापरवाही, बड़ा हादसा होने से बचा

राजनीतिक संरक्षण प्राप्त दबंग ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है घटिया निर्माण कार्य

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *