सोजना पंचायत में योजनाओं का लाभ दिलाने के ऐवज में, सचिव द्वारा ली जा रही है सेवा शुल्क
ग्वालियर। ग्वालियर से खबर निकल के सामने आ रही है जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव की अनदेखी का शिकार हो रहे है ग्रामवासी। सरपंच सचिव के द्वारा नहीं की जा रही है ग्राम वासियों की सुनवाई, जिससे ग्रामवासी शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए दर-दर को भटकने के लिए मजबूर हैं।
आपको बता दें कि ग्वालियर जिले की जनपद पंचायत घाटीगांव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सोजना मैं इन दिनों सरपंच एवं सचिव की तानाशाही स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है पंचायत के सचिव सोबरन सिंह एवं सहायक सचिव मुंशी कुशवाह की दबंगई इस कदर हावी है कि ग्रामवासी शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ग्राम पंचायत में अपात्र लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है जबकि पात्र लोग आज भी शासकीय योजनाओं से वंचित हैं। सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा उन्हीं लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जाता है जो लोग सेवा शुल्क के रूप में जेब गर्म कर देते हैं, और जो लोग सेवा शुल्क नहीं दे पाते हैं उन्हें योजनाओं से वंचित रख दिया जाता है
यह भी पढ़ें:-
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बंगले का घेराव
पति ने परिजनों के साथ मिलकर की पत्नी की बेरहमी से हत्या