Fri. Nov 22nd, 2024

1100 में वैष्णो देवी की यात्रा करवाने के नाम पर 25 महिलाओं को ठगा

नई दिल्ली– पूर्वी दिल्ली के वैष्णो देवी की यात्रा सस्ते में करवाने के नाम पर 25 महिलाओं के साथ ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने फेसबुक के जरिये महिलाओं से संपर्क किया। आनलाइन रकम लेने के बाद आरोपित रफूचक्कर हो गया।

अनामिका शर्मा(50) की शिकायत पर शाहदरा जिले का साइबर सेल थाना ने ठगी की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत की है। पुलिस बैंक खातों की जानकारी जुटाकर आरोपित की तलाश कर रही है। पीड़ित अनामिका शर्मा(50) परिवार के साथ कृष्णा नगर इलाके में रहती हैं।

read more घोषित आपातकाल और अघोषित आपातकाल का अंतर

कुछ दिनों पहले उनके पास फेसबुक पर एक शख्स का मैसेज आया उसमें एक विज्ञापन के साथ एक फोन नंबर भी था। विज्ञापन में सस्ती कीमत पर वैष्णो देवी की यात्रा करवाने की बात थी। पीड़िता ने उस नंबर पर बात की तो आरोपित ने उनसे कहा कि वह 1100 रुपये में वैष्णो देवी की यात्रा करवाता है। पीड़िता उसके झांसे में आ गई और उन्होंने ठग से कहा कि उन्हें 24 परिचित महिलाओं के साथ यात्रा करने के लिए जाना है।

पीड़िता ने अपनी सभी परिचित महिलाओं को इसके बारे में बताया तो वह भी राजी हो गईं। ठग ने यात्रा के पंजीकरण के नाम पर प्रत्येक महिला से एक हजार रुपये ऑनलाइन अपने खाते में मंगवा लिए जब महिलाओं ने यात्रा की तिथि के बारे में पूछा तो बहाने बनाने लगा। बाद में अपना फोन बंद कर लिया।

सभी पीड़िताओं ने संयुक्त रूप से पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत की।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *