दतिया से- रेखा कुशवाह की रिपोर्ट
दतिया जिले की ग्राम पंचायतों के सरपंच/सचिव की लाचार कार्यप्रणाली का नतीजा भुगत रहे हैं ग्रामवासी
जिले की ग्राम पंचायतों से बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण,… ग्राम वासियों के गिर रहे हैं मकान,.. सरपंच /सचिव नहीं दे रहे हैं ध्यान
ऐसा ही एक मामला दतिया जिले की जनपद पंचायत सेवड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रमदैवा से निकल कर सामने आ रहा है जिसमें बरसात का पानी गांव से बाहर न निकलने के कारण गांव वासियों के मकान गिर रहे हैं, लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि किसी भी प्रकार का.. कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत रमदैवा के अंतर्गत आने वाले छैंकुरी गांव में एक ग्राम वासी के घर में बरसाती पानी भर जाने से मकान गिर गया जिसकी जिसकी फरियाद, पीड़ित के द्वारा सरपंच सचिव से लेकर उच्च अधिकारियों तक लगाई जा चुकी है, लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी पीड़ित की फरियाद सुनने को तैयार नहीं
अब देखना यह है कि ऐसी बरसात में पीड़ित अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कहां जाएगा,
क्या उसकी फरियाद को सुनेंगे जनप्रतिनिधि……. देखने के लिए जुड़े रहे “चम्बल आचरण” से…..
यह भी पढ़ें:-
लहार जनपद की ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य कराए जा रहे हैं, मशीनों से.. आखिर क्यों