दतिया जिले की ग्राम पंचायतों में बरसात के पानी का निकास न होने के कारण ग्राम वासियों के गिर रहे हैं मकान
संबंधित हल्का पटवारी एवं संबंधित सरपंच /सचिव नहीं दे रहे हैं कोई ध्यान, लोग हो रहे हैं बेघर
चुनावी साल होने के कारण ग्राम पंचायत के सरपंच नेतागिरी में मस्त व ग्राम पंचायत की जनता परेशान
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव के बाद जो भी ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार गठित हुई है उन्हें मध्यप्रदेश शासन के द्वारा समय-समय पर गांव की स्वच्छता को लेकर राशि दी जा रही है एवं बरसाती मौसम को देखते हुए बरसात के पहले ही शासन के द्वारा निर्देशित कर राशि भी भेज दी गई है, कि किसी भी ग्राम पंचायत में बरसात का पानी ना ठहर पाए, क्योंकि बरसात का पानी यदि ग्राम पंचायत में ठहर गया तो उससे मकानों क्षति होती है, व गंदगी फैलती है। इसलिए पंचायतों को साफ एवं स्वच्छ रखा जाए लेकिन ग्राम पंचायतों के सरपंच सत्ता भोगने में इतने मस्त हो गए कि उन्हें ग्राम वासियों की कोई परेशानी दिखाई नहीं दे रही है।
आपको बता दें कि हमारे भांडेर संवाददाता राजेंद्र श्रीवास्तव जब जनपद भांडेर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गोंधन में पहुंचे तो उन्होंने वहां पर देखा कि ग्राम पंचायत में बरसात के पानी की निकासी न होने के कारण कई ग्राम वासियों के मकान गिर गए हैं। जिसकी सूचना ग्राम वासियों के द्वारा कई बार सरपंच/ सचिव एवं संबंधित हल्का पटवारी को दी गई, पर उन लोगों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।
अब इसमें सोचने वाली बात यह है कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा ग्राम पंचायतों को समय-समय पर स्वच्छता को लेकर ग्राम पंचायतों को राशि भेजी जा रही है लेकिन यह राशि किन कार्यों में खर्च की जा रही है इस पर वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए
यह भी पढ़ें:-
मोबाइल नेटवर्क टावर बने सोपानी, नेटवर्क न आने से लोग हो रहे हैं परेशान
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मनाई पुण्यतिथि, भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि