राजेंद्र श्रीवास्तव/ भांडेर
मोबाइल नेटवर्क टावर बने सोपानी, नेटवर्क न आने से लोग हो रहे हैं परेशान
अधिकांश टावरों को संचालित करने के लिए नहीं रहता है कोई भी ऑपरेटर, टावर पड़े हैं बंद
देश में मोबाइल कंपनियां दावा तो कर रही है कि देश के हर गांव में नेटवर्क सुविधा उपलब्ध होगी लेकिन सुविधा कैसी होगी यह तो देश के अधिकांश गांव में जाकर देखा जाए कि अभी नेटवर्क कंपनियों के टावर किस हालत में है।
ज्यादातर मोबाइल नेटवर्क टावर नाम के लिए ही लगे हैं उन्हें ऑपरेट करने वाला कोई ऑपरेटर भी नहीं है और ना ही डाबरा की तरफ किसी कंपनी के उच्च अधिकारी के द्वारा ध्यान दिया जा रहा है।जिससे गांव वाले आज के डिजिटल इंडिया वाले समय में भी लगभग 25-30 साल पुरानी जिंदगी जी रहे हैं
आपको बता दें मध्य प्रदेश के दतिया जिले की तहसील भांडेर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भिटारी में जब हमारे संवाददाता राजेंद्र श्रीवास्तव जी पहुंचे तो वहां देखा कि लोग मोबाइल नेटवर्क को लेकर बहुत परेशान है, लेकिन जब गांव वासियों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम सभी ग्राम वासियों मोबाइल नेटवर्क को लेकर बरसों से परेशान है। ग्राम वासियों ने बताया कि टावर तो लगा है पर वर्षों से बंद पड़ा है टावर पर कोई ऑपरेटर भी नहीं है जो कि उसे संचालित कर सके, जिसके कारण समस्त ग्राम वासियों को मोबाइल नेटवर्क को लेकर बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
यह भी पढ़ें:-
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मनाई पुण्यतिथि, भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि
विद्युत विभाग की चोपट व्यवस्था , विभाग का एफओसी बाहन बना सो पीस