Thu. Nov 21st, 2024

नगरीय निकायों में समय पर वेतन नहीं मिलने से सफाई कर्मचारी क़र्ज़ लेने पर मजबूर: गुडडू वाल्मीकि

यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माह के प्रथम सप्ताह में वेतन के भुगतान के लिए कलेक्टर सौंपा ज्ञापन

भिंड। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के संस्थाप एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुडडू संजय वाल्मीकि ने कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर नगरपालिका भिंड एवं जिले की नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों को माह के प्रथम सप्ताह में वेतन का भुगतान करने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से एडवोकेट श्री वाल्मीकि ने बताया कि नगरपालिका भिंड एवं जिले के नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों को 15-25 तारीख के बाद वेतन का भुगतान किया जाता है

जबकि नगरीय प्रशासन के आदेशानुसार सफाई कर्मचारियों को वेतन का भुगतान माह की 1 से 5 तारीख के बीच किया जाना अनिवार्य है। लेकिन भिंड जिले के नगरीय निकायों के अधिकारियों द्वारा शासन के आदेश की अवहेलना कर सफाई कर्मचारियों का आर्थिक एवं मानसिक शोषण किया जा रहा है जिसके कारण से सफाई कर्मचारी वर्ग परिवार का भरण पोषण करने के लिए कर्ज लेने पर मजबूर हैं। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मांग पर कलेक्टर ने समस्या का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया तथा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रूपेश पाथरे, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रजत बंटी पाथरे आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:-

दतिया जिले की ग्राम पंचायतों में बरसात के पानी का निकास न होने के कारण ग्राम वासियों के गिर रहे हैं मकान,संबंधित हल्का पटवारी एवं सरपंच /सचिव नहीं दे रहे हैं कोई ध्यान, लोग हो रहे हैं बेघर

मोबाइल नेटवर्क टावर बने सोपानी, नेटवर्क न आने से लोग हो रहे हैं परेशान,अधिकांश टावरों को संचालित करने के लिए नहीं रहता है कोई भी ऑपरेटर, टावर पड़े हैं बंद

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *