वृक्षारोपण व तिरंगा यात्रा निकाल कर मनाया स्वतंत्रता दिवस,शहीदों को दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत नीमगांव में कार्यक्रम संपन्न
भिंड। देश के 77वे स्वतंत्रता दिवस पर आज ग्राम पंचायत नीमगांव में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।जिसमे मुख्य रूप से नीमगांव सरपंच वीरेंद्र पराशर उपस्थित रहे।सरपंच श्री पराशर ने वसुंधावदन अमृतवाटिका के अंतर्गत मेरी माटी-मेरा देश वृक्षारोपण व प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया।इस मौके पर जनपथ सदस्य बच्चन बघेल,विमल लहारिया वरिष्ठ समाजसेवी एव सभी गणमान्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।
मेरी माटी मेरा देश की नीम नीमगांव के मजरा माठीपुरा में रखी गई।ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन भी मेरी माटी मेरा देश अमृत वाटिका के लिए चिन्हित स्थान पर किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच वीरेंद्र पराशर ने सभी उपस्थित ग्रामीणजनों का अभिवादन किया और कहा आज के दिन हमारा देश अंग्रेजो की गुलामी की बेड़ियों से आजाद हुआ था इस स्वतंत्रता संग्राम के यज्ञ में स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति तक दी हे।आज का दिन हमारे लिए संकल्प का दिन है हमे हमारे देशभक्तों के सपनों का भारत बनाने की जरूरत है
हमारा हर कदम देशहित में सर्वोपरि हो,यही हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस मौके पर सभी ग्रामीणों ने अपने अपने विचार रखे।साथ ही सम्पूर्ण ग्राम में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमे सैकडो की संख्या में ग्रामीणजन सम्मलित हुए,रैली का नेतृत्व नीमगांव सरपंच वीरेंद्र पाराशर द्वारा किया गया। रैली में भारत माता की जय,वंदे मातरम् के नारे लगाए गए। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत सरपंच श्री पाराशर व ग्रामीणजनों द्वारा आधा सेकेडा से अधिक पेड़ लगा कर वृक्षारोपण किया।और कहा वृक्ष हमारे जीवन की मूल धरोहर है। इस मौके पर
यह भी पढ़ें:-
सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी का पिछड़ा वर्ग उम्मीदवार बनाए जाने की उठी मांग
हाई स्कूल व माध्यमिक विद्यालय “पडरी” के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्रों ने निकाली “हर घर तिरंगा” रैली