Fri. Nov 22nd, 2024

दो हजार की आबादी वाला गांव आज दिन तक मुख्य मार्ग से नहीं जुड़ा

रास्ता नहीं होने से बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं

गांव के मुख्य मार्ग में बारिश का पानी भरा घुटनों तक

 लहार 16 अक्टूबर। लहार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मिहोना तहसील ग्राम पंचायत राहवली वेहड के मजरा रावतपुरा सानी का है। जहां देश को आजाद हुए 80 वर्ष हो चुके हैं फिर भी ग्रामीणों को मुख्य मार्ग से नहीं जोड़ा गया है। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव में दो हजार से अधिक की आबादी है फिर भी हमारे गांव को आज दिन तक मुख्य मार्ग से नहीं जोड़ा गया जबकि हमारे गांव में वोटिंग लगभग 800 की है फिर भी हमें शासन की योजनाओं से वंचित रखा जाता है

👉 भंडारे का बासा खाना, बना मौत का कारण

हमारे गांव में मुक्तिधाम भी अधूरा पड़ा है। आंगनबाड़ी तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। वहीं कक्षा 1 से लेकर 8 तक की स्कूल पर बच्चों के लिए जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है बच्चों को दलदल में होकर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव में यदि किसी की तबीयत खराब हो जाए तो उसको चारपाई पर रखकर में रोड तक ले जाना पड़ता है ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अब तो खेतों में सरसों की फसल की बुवाई हो चुकी है

👉 ग्वालियर में मां बेटी की गला घोट कर हत्या

इसलिए हमारे गांव में पगडंडी का जो रास्ता था वह भी धीरे-धीरे बंद हो रहा है मुख्य मार्ग में अभी भी घुटनों तक पानी भरा हुआ है जिसको लेकर हम सभी ग्रामीण परेशान हो रहे हैं हमारी फसल का जो अनाज होता है उसको हम अपने घर तक बड़ी मुश्किल से लेकर आते हैं क्योंकि रास्ते में ट्रैक्टर ही फंस जाता है। हमारे गांव में यदि किसी की शादी विवाह हो तो हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि मुख्य मार्ग की लंबाई लगभग 800 मी. बताई जा रही है फिर भी संबंधित अधिकारी एवं नेताओं ने आज दिन तक इस गांव को मुख्य मार्ग से नहीं जोड़ा है। लहार मिहोना एवं भिंड कलेक्टर एवं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री तक ग्रामीणों ने हाथों में सभी लोगों को दिए आवेदन फिर भी ग्रामीण 2023 से लेकर आज दिन तक संबंधित अधिकारियों को आवेदन दे रहे हैं फिर भी हमें समस्या से जूझ रहे हैं किसी भी संबंधित अधिकारियों ने आज दिन तक 800 मीटर की रोड नहीं बनवाई है।

यह भी पढ़ें 

👉 अब राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगी यह चीज, सरकार ने नियम में कर दिया बड़ा बदलाव

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *