Sat. Nov 23rd, 2024

नगर परिषद उपाध्यक्ष कि वार्ड में गली-गली में फैली गंदगी

नगर परिषद उपाध्यक्ष कि वार्ड में गली-गली में फैली गंदगी

नगर इंदरगढ़ कस्बे में व्याप्त समस्याओं से जूझ रहे हैं नगर के निवासी नगर के हर बार में पीड़ित है निवासी समस्या इस प्रकार हैं हर वार्ड मैं जलभराव की स्थिति काफी गंभीर जनधन योजना के तहत टूटी गई फरशी पड़ी पड़ी है जल वरदान योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन अरबों रुपए खर्च करने के बाद नहीं है जिससे हर वार्ड की सड़क पर पाइपलाइन लीकेज होने से हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है एवं हर वार्ड में जलभराव की स्थिति बनी हुई है फिलहाल में यह जो आपको लिखने में फोटो मिले हैं यह हास वार्ड के हैं जो 3 साल से जलभराव की स्थिति में तब्दील हैं एवं 10 12 महीने से पाइप लाइन टूटी है जिसके कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है इस संबंध में कई अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन आज दिनांक तक कोई निराकरण नहीं हुआ वार्ड पार्षद मीडिया से दूरी बनाने का प्रयास कर रहे हैं वार्ड वासियों का कहना है कि हमारे पार्षद जब से चुनाव जीते हैं हमारे वार्ड में नहीं आए एवं वार्ड वासियों ने यह भी कह दिया इससे पहले नगर परिषद अध्यक्ष अशोक सिंह पटेल जब तक रहे तो हमारी यह दुर्दशा ना रही हमारी समस्या का समाधान हमेशा हो जा रहा अगर हमारी कोई समस्या उनके सामने पहुंची तो उन्होंने व्यक्तिगत मेरी मदद की और मुझे वृद्धावस्था पेंशन अपनी जेब से दी उसके बाद हमारी किताबें बनवाई यहां तक कि जब आते थे तो हम सभी लोगों के पैर छुआ करते थे लेकिन वर्तमान अध्यक्ष को मैंने अब तक देखा भी नहीं है

यह भी पढ़ें

इंदरगढ़ कस्बे में हो रहे नाले निर्माण में दी जा रही है हरे वृक्षों की बलि

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *