दतिया ब्यूरो-रहमत खान की रिपोर्ट
विकास यात्रा की पोल खोल रही है, जिले की समस्त ग्राम पंचायतें
दतिया जिले से खबर निकल कर आ रही है जिसमें जिले की ग्राम पंचायतों की समस्याएं विकास यात्रा की पोल खोल रही हैं। आपको बता दें कि जिला दतिया की जनपद पंचायत सेवड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भढोल में बिजली पानी के अलावा अन्य समस्याएं सामने आई। ग्राम पंचायत भाड़ोल मैं समस्याओं के अंबार लगे हैं लेकिन जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं ध्यान। ग्राम पंचायत में विकास यात्रा निकलने के बाद ग्रामीणों ने मीडिया से गुहार लगाई ।
विकास यात्रा मैं बिजली की समस्या की शिकायत करने पर एसडीएम सेवड़ा ने ग्रामीणों से 2 दिन में बिजली समस्या ठीक करने का वादा किया था, लेकिन विकास यात्रा निकलने के बाद आज तक बिजली नहीं आई एवं शिवराज सरकार की विकास यात्रा पर ग्राम वासियों ने उठाए सवाल, ग्रामीणों ने कहा विकास यात्रा नहीं प्रचार यात्रा करने आए थे। जब तक हमारी पंचायत में विकास यात्रा रही तब तक हमारे यहां बिजली रही, लेकिन विकास यात्रा के बाद बिजली सप्लाई आज दिनांक तक नहीं मिली जिससे पानी भी नहीं मिल पा रहा और मच्छरों के प्रकोप से हमारे घरों में लोग बीमार पड़े हैं हमारी सुनने वाला कोई नहीं है। वही शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किसी भी काम के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है एवं बिजली बिलों की मनमानी राशि वसूली की जा रही।
ग्राम वासियों ने मीडिया के सामने लगाए नारे एवं दी आंदोलन करने की चेतावनी मीडिया द्वारा ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों ने अपना दुख बताते हुए बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारी राहुल रंजन धमकी दे रहे हैं और ट्रांसफार्मा रखने के बदले में ₹50000 मांग कर रहे हैं पहले भी हम लोगों ने ट्रांसफार्मर रखने के लिए ₹30000 रुपए दे दिए लेकिन 15 दिन भी बिजली नहीं मिली विद्युत विभाग के अधिकारी राहुल रंजन हम से कह रहे हैं कि जाओ किसी से भी मेरी शिकायत कर दो और हम लोग जब विद्युत विभाग में जाते हैं तो हमें भगा दिया जाता है अभी हमारे पास पैसे नहीं है फसलें हमारी खड़ी हैं तो बिजली का पैसा कैसे भर सकते हैं
यह भी पढ़ें:-
ग्राम पंचायत जिगनिया में उड़ाई जा रही है, स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां
जिगनिया पंचायत के सरपंच सचिव का कारनामा,शौचालय राशि का किया घोटाला