भिंड थाना सिटी कोतवाली ने मोटर साईकल सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
भिण्ड।भिण्ड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक निशा रेडी के मार्ग दर्शन मे शहर मे मोटर साईकल चोरी की घटनाओं को रोकने एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान मे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भिंड रविन्द्र शर्मा व उनकी टीम द्वारा कार्यवाही की गई फरियादी पवन सिंह निवासी भदावर कालोनी अपनी मोटर साईकल क्र.MP30 MM 6909 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की थी जिस पर थाना सिटी कोतवाली मे अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध क्र.03/23 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। दिनांक 24.01.23 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति भदाकुर चौराहा फूप के पास चोरी की गई मोटर साईकल को बैचने के लिये खड़े है। थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स को मुखबिर के बताए हुए स्थान पर रवाना कर दिया पुलिस फोर्स भदाकुर चौराहे पर पुलिस फोर्स पहुंचा पुलिस ने देखा कि दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल लिए खड़े हैं। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे पुलिस फोर्स ने चारों तरफ से घेर कर उन्हें धर दबोचा और मोटर साइकिल क्र. MP30 MM 6909 जप्त कर गिरफ्तार किया तथा आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की तो एक आरोपी ने अपना नाम आकाश बघेल पुत्र मुन्नालाल बघेल उम्र 19 साल निवासी ग्राम गोहरा थाना फूफ और दूसरे आरोपी ने अपना नाम सचिन सिंह तोमर पुत्र मकरंद सिंह तोमर उम्र 22 साल निवासी ग्राम सिमराव थाना फूफ बताया अन्य चोरी की गई मोटर मोटर साइकिल ओ के संबध मे पूछताछ की जा रही है। जप्त मशरुका – होण्डा एचएफ डीलेक्स
हमारे चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
सराहनीय भूमिकाः-
उनि० अतुल भदौरिया, प्र.आर. हीरेन्द्र यादव, प्र.आर, राकेश भदौरिया, प्रआर. राजवीर सिंह, आर.अभिषेक यादव, आर. दीपक राजावत एवं आर. सुशील शर्मा, आर. राहुल राजावत
यह भी पढ़ें:-
इंदरगढ़ नगर प्रशासन की अनदेखी के कारण, काल के मुंह में समा रहा है गौवंश
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू