चंबल आचरण
भांडेर /आशीष वर्मा
भांडेर 17 सितंबर 21। भारतीय जनता पार्टी मंडल सलोन्न बी की ग्राम पंचायत भलका में सेवा और समर्पण अभियान के तहत ग्राम सहयोजक अन्तोदय समिति के द्वारा महा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें रंजीत सिंह जाट प्रभारी मुरारी लाल शाक्य दीपक जाट छविराम जाटव प्रहलाद जाटव रिंकू जाट भूपेंद्र सिंह जाट किशन सिंह जाटव महंत श्री महाराज खेड़ापति सरकार राहुल जाटव आदि कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर आम लोगों को जागरूक किया कि मौसमी बीमारियों के अलावा अन्य प्रकार की बीमारियों से बचने का एक ही उपाय है कि हम अपने आसपास साफ सफाई रखें एवं लोगों को जागरूक करें