Fri. Nov 22nd, 2024

जलभराव की समस्या से परेशान नागरिक करेंगे आंदोलन

 

जलभराव की समस्या से परेशान नागरिक करेंगे

जौरा। एक तरफ तो नगर परिषद के जिम्मेदार कर्ता-धर्ता नगर विकास के लिए नेहरू मार्केट घड़ी स्कूल के बगल में जगह एवं नगर परिषद पुरानी टंकी के पास स्थित जगह पर नवीन निर्माण की बात कर नगर विकास की बातें कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ थाने के सामने छोटू बर्फ वाले एवं डॉ सुरेश त्यागी के क्लीनिक की तरफ जाने वाले रास्ते पर चार माह से जलभराव की समस्या विकराल रूप लेकर आम जनों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है लेकिन इस तरफ नगर परिषद के जिम्मेदार कर्ताधर्ता ओं का ध्यान नहीं है इसीलिए यहां पर प्रतिदिन स्कूल जाने वाले बच्चों क्लीनिक पर आने वाले मरीजों सहित अन्य राहगीरों को सड़क पर भरे हुए गंदे पानी में से निकलना पड़ता है वही छोटे-छोटे बच्चे बाइक सवार साइकिल सवार गिरकर घायल भी हो रहे हैं बताया जाता है कि नए थाने के सामने स्थित संत रविदास चिकित्सालय वाले रास्ते पर वैसे तो लगभग दो वर्ष से जलभराव की समस्या बनी हुई है लेकिन लगभग पांच माह पूर्व जब नगर परिषद के चुनावों की प्रक्रिया चल रही थी तब यहां के पार्षद एवं चुनाव के बाद अध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा समस्या के स्थाई निराकरण का वायदा किया था लेकिन अब लगभग पांच माह होने के बाद भी समस्या का निराकरण होने के बजाय जलभराव की समस्या और भी अधिक विकराल रूप ले चुकी है यहां दिन-रात सड़क पर पानी भरा रहता है जिससे राहगीरों आम जनों को आने जाने निकलने में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है छोटे-छोटे बच्चे यहां संचालित स्कूल जाने के लिए इस गंदे पानी में से निकल कर जाते हैं सर्दी के इस मौसम में ठंडे पानी में से निकलना बच्चों को बीमार होने का डर भी लगा रहता है कई बार अनुमान नहीं होने के चलते यहां से निकलने वाले बाइक एवं साइकिल सवार भी गिरकर घायल हो चुके हैं यहां के रहने वाले नागरिकों एडवोकेट अरविंद पाराशर छोटू बर्फ वाले सुरेंद्र कुमार दिनेश कुमार रमेश कुमार बृजेश कुमार सहित आदि नागरिकों का कहना है कि कई बार नगर परिषद के अध्यक्ष सीएमओ दरोगा एसआई से इस समस्या के निराकरण की बात कही गई है लेकिन समस्या का निदान नहीं किया गया है बल्कि दिनों दिन या समस्या बढ़ती जा रही है सड़क पर पानी भरने का स्तर और भी बढ़ता जा रहा है गंदा पानी होने से मच्छर भी पनप रहे हैं जिससे कि बीमारी फैलने का भी खतरा या रहने वाले लोगों को बना हुआ है ऐसी स्थिति में या रहने वाले नागरिकों का कहना है कि जब तक इस समस्या का स्थाई निदान नहीं होगा तब तक यहां के नागरिक नगर परिषद के टैक्स नहीं भरेंगे तथा आगामी दिनों में धरना एवं आंदोलन की तैयारी भी नागरिक कर रहे हैं

यह भी पढ़ें

ज्वाइंट कमिश्नर ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

गढ़कुंडार महाराज खेत सिंह खंगार की जयंती 27 तारीख को धूमधाम से मनाई जाएगी गढ़कुंडार में- राजेंद्र सिंह परिहार

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *