Tue. Mar 18th, 2025

ज्वाइंट कमिश्नर ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

 जौरा। ज्वाइंट कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने जोरा अनुविभागीय अधिकारी अरविंद माहोर के साथ कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ को मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए 22 दिसंबर को ज्वाइंट कमिश्नर राजेंद्र सिंह अचानक जौरा विधानसभा के आलापुर गांव में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे यहां पर निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट कमिश्नर ने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का जो कार्य चल रहा है उसके तहत घर घर जाकर ऐसे मतदाताओं की जानकारी अवश्य लें जो मृत हैं तथा उनका नाम भी नियमानुसार मतदाता सूची से हटाए साथ ही जो नवीन मतदाता 18 वर्ष के हो चुके हैं उनकी भी जानकारी लेकर उनके भी नाम मतदाता सूची में बढ़ाने की प्रक्रिया आवश्यक रूप से करें अलापुर के बाद ज्वाइंट कमिश्नर ने उमेद गढ़ बासी पहुंचकर भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए

यह भी पढ़ें

गढ़कुंडार महाराज खेत सिंह खंगार की जयंती 27 तारीख को धूमधाम से मनाई जाएगी गढ़कुंडार में- राजेंद्र सिंह परिहार

कोविड-19 वायरस (Omnicron-BF7) के चलते ग्वालियर कलेक्टर ने की एडवाइजरी जारी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *