Fri. Jul 18th, 2025

 सफाई कर्मियों का नहीं होगा उत्पीड़न

हाथरस  – नगर पालिका परिषद मे आउटसोर्सिंग पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों का विगत दिनों कार्यदायी संस्था द्वारा टेंडर समाप्त होने पर सफाई कर्मचारियों के रोजगार पर संकट गहरा गया था, लेकिन सफाई संगठन स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के प्रयासों द्वारा लगातार उनकी आवाज को उठाया गया था।

उक्त मसले को लेकर सफाई मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप डब्बू व नगर अध्यक्ष अनिकेत बाल्मीकि ने जिलाधिकारी अर्चना वर्मा से मिलकर ज्वलंत मुद्दे के संबंध मे ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था। आज उक्त प्रकरण में दिलीप डब्बू व अनिकेत बाल्मीकि ने नगर पालिका परिषद के नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी नवनीत शंखवार से मुलाकात कर सफाई कर्मियों के हालात के बारे मे बताते हुए जल्द काम पर वापस बुलाने की बात कहीं।

वहीं पदाधिकारियों ने मुलाकात के बाद अवगत कराया कि सभी कर्मचारियों को काम पर बहाल किया जाएगा, किसी भी कर्मचारी का अहित नहीं होगा। अधिशासी अधिकारी व अपर जिलाधिकारी द्वारा विभागीय प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। जल्द ही कर्मचारियों को पूर्व की भांति सफाई कार्य पर वापस लिया जाएगा। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अधिशासी अधिकारी का जोशीला स्वागत भी किया गया।

इस मौके पर दिलीप डब्बू, अनिकेत बाल्मीकि, सैमसंग, अरुण निर्मल, मिथुन, धर्मेन्द्र बैंनवाल आदि मौजूद थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *