ग्वालियर -ग्वालियर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनीष शर्मा शनिवार को अचानक औचक निरीक्षण करने सिविल अस्पताल हजीरा पहुंचे, उन्होंने देखा कि मरीज अपना पंजीयन कराने एवं दवा लेने के लिए लंबी लाइनों में लगे हुए हैं ऐसी स्थिति को देख डॉ मनीष शर्मा ने मरीजों की सुविधा हेतु मौके पर ही एक-एक अतिरिक्त काउंटर पंजीयन एवं दवा वितरण का बनवाया ,जिससे मरीजों को लंबी-लंबी लाइनों से छुटकारा मिल गया ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने डॉक्टर मसोरिया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल ग्वालियर डॉक्टर जगदीश मसोरिया को निर्देशित किया कि माननीय श्री प्रद्युमन सिंह तोमर जी (ऊर्जा मंत्री) मध्यप्रदेश शासन से समय लेकर डायलिसिस मशीन एवं नेत्र ओ.टी का शुभारंभ कराएं ।
साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि आईसीयू एवं सर्जिकल ओ.टी. को 7 दिन के अंदर तैयार कर मुझे अवगत कराएं जिससे उनका भी शुभारंभ माननीय मंत्री जी के द्वारा कराया जा सके ,उक्त कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेने हेतु संस्था प्रभारी को निर्देशित किया ।