Fri. Nov 22nd, 2024

             ग्वालियर से-संजय कुशवाह की रिपोर्ट

ग्वालियर दस्तक अभियान का हुआ शुभारंभ

ग्वालियर। ग्वालियर कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में दिनांक 7 फरवरी 23 को यूपीएचसी पंत नगर में दस्तक अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि दस्तक अभियान 7 फरवरी से 9 मार्च 23 तक चलाया जाएगा।इस अभियान के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी साथ ही 6 माह से 5 वर्ष तक के चिन्हित बच्चों की एनीमिया के फालोअप की जांच की जाएगी ।अभियान के दिवस यदि कोई बच्चा छूट जाता है तो अगले दिवस माप अप दिवस में उसे सेवाएं दी जाएंगी।

डॉ गुप्ता ने विटामिन ए पिलाने से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विटामिन ए कुपोषण में कमी एवं शारीरिक विकास में सहायक होता है, विटामिन ए रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि करता है।नेत्र रोगों से बचाव में सहायक होता है। दस्त, संक्रमण से होने वाली मृत्यु में कमी लाने में सहायक होता है। इसके बाद टीम द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 3 का भ्रमण कर ड्यू लिस्ट चैक की एवं एएनएम को दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए ।

शुभारंभ कार्यक्रम में डॉ आर के गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी,डीसीएम एम एस खान, डॉ आर पी सरल मेडिकल आफिसर, डॉ रूपा आनंद एम ओ आयुष, शिखा सहाय जिला आईईसी सलाहकार, मनीषा साठे पीएचएम,सुमन एलडीसी एम आई एस, एवं अन्य स्टाफ पंत नगर उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ने जिले की जनता से अपील की है दस्तक अभियान के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा अवश्य पिलायें।

यह भी पढ़ें:-

भिंड नगर पालिका ने अपनी आंखों पर बांधी काली पट्टी,कई दिनों से तड़प रही गाय को देखने नहीं पहुंचा कोई भी

सचिव को सेवा शुल्क न देने के कारण, शौचालय से वंचित ग्रामवासी

भिंड में कानून व्यवस्था चौपट मामा आप के राज में भांजी सुरक्षित नहीं-मानसिंह कुशवाहा

गौवंश की हो रही दुर्दशा के संदर्भ मै दतिया कलेक्टर ने नहीं दिया संतोषजनक जवाब

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *