भांडेर तहसील में दालालो का बोल वाला, ₹3000 में बनवाए जा रहे हैं भवन भवन संनिर्माण कर्मकार कार्ड
भांडेर।भाडेर तहसील के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अहरौनी, नौगुवा,भलका, रिछौरा, कई ग्राम पंचायतों में भावन निर्मणकार्ड योजना के अन्तर्गत बनवाये गई खाद्ययन पात्रा पर्चीयां बनाई गई। पर्चियों के बारे मै रनवीर सिंह जाट,पुत्र सोवरनसिह जाट एवं फूल सिंह पुत्र मजबूत सिंह कुशवाह के द्वारा बताया गया है, कि हम लोगो से तीन-तीन हजार रुपये लेकर खाध्दायन पर्चीया बनाने की जुम्मेदारी हमारे ही गांव के निवासी कमलेश कुमार ओझा ने ली थी।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
पीड़ितों द्वारा, गरीवो के खून पसीने के द्वारा कमाई गई राशि तीन-तीन हजार रुपये लेकर बनाने की बात कही गई। कमलेश ओझा ने कहा था कि हमारे रिश्ते दार है खाध्दायन विभाग में वही पर्चीया बनाने का कार्य करते हैं। ओझा सहकारी सेवा संस्था भलका, रिछौरा, अहरौनी, नौगुवा आदि गांवों के लिए अनाज, चावल दाल नाप तोल करते है। चंबल आचरण के संवाददाता द्वारा पूछा गया तभी ग्रामीणों ने बताया गया कि हम लोग पढे लिखे कम है और हम लोगो से कहा गया था, कि तुम हमें रुपये दो हम दो दिन मे खाध्दायन पर्चीया बनाकर दे देगे, हमने कई लोगो की पर्चीया बनाकर देदी है। इससे हम लोग बातों मै आ कर रुपये दे दिया हम लोग को एक दो ही माह का खाध्दायन पर्चीया पर मिल पाया है।
यह भी पढ़ें:-
छिकाऊ पंचायत सचिव का कारनामा,₹ 500 से ₹10,000 दो और योजनाओं का लाभ लो
इंदरगढ़ सीएमओ महेंद्र यादव का नया कारनामा, नियम विरुद्ध चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयो को किया नियमित