एक्सरा विभाग के इंचार्ज ने मांगे पैसे,न देने पर युवक को जातिगत गाली गलौच कर किया अपमानित
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की मामले की जांच की मांग,दोषियों पर हो कार्यवाही
जिला चिकित्सालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर
भिंड। जिला चिकित्सालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा,एक्सरा के नाम पर सरेआम अवैध वसूली कर रहे हैं एक्सरा विभाग में पदस्थ हरविजय भदौरिया, राजकुमार शर्मा। यह बात अमायन मेहरा निवासी धर्मेंद्र सिंह ने कही, धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमायन से एम.एल.सी.हेतु रैफर होकर एक्सरा कराने के लिए भिंड जिला चिकित्सालय आया हुआ था जहा एक्सरा विभाग के इंचार्ज हरविजय भदौरिया द्वारा एक्सरा के नाम पर पैसे मांगे गए और न देने पर उसे राजकुमार शर्मा डालरूम असिस्टेंट एक्सस विभाग,
द्वारा जातिसूचक गाली गलोच कर अपमानित किया गया और कहा गया जब तुम पैसे दोगे तभी एक्सरा किया जाएंगा।धर्मेंद्र सिंह के साथ उपस्थित रामबरन सिंह कुशवाह ने उक्त दोनों कर्मचारियों के रुपए मागाने का विरोध किया तो वहा शोर होने लगा तब वहा उपस्थित लोगो के हस्तक्षेप से मामला शांत किया गया। उक्त घटना की जानकारी धर्मेंद्र सिंह ने भिंड कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह को दी तब उनके हस्तक्षेप के बाद प्राथी धर्मेंद्र सिंह का एम.एल.सी एक्सरा किया गया।इस तरह का अमानवीय व्यवहार एव भ्रष्टाचार कर जिला चिकित्सालय में आमजन को लूटे जाने काम किस की सह पर किया रहा है और उक्त जो घटना हुई उसको लेकर
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह ने लिखित शिकायत सिविल सर्जन सह अधीक्षक जिला चिकित्सालय को की है।तथा सारे मामले की जांच कर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत उक्त आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की।एव सात दिवस का अल्टीमेटम जिला चिकित्सा प्रशासन को दिया है अन्यथा जिला कांग्रेस कमेटी आंदोलन करने पर मजबूर होगी।