भिंड ब्यूरो- अमित सिंह कुशवाह
लूट का अड्डा बन चुकी है नगर पंचायत मालनपुर- मान सिंह कुशवाहा
15 दिन में समाधान नहीं हुआ तो करेंगे तालाबंदी- मान सिंह कुशवाहा
भिंड। जिले की मालनपुर नगर पंचायत की जन समस्याओं को लेकर नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा कुशवाहा के नेतृत्व में एक सैकड़ा से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ता मालनपुर चौराहा से रेली बनाकर नगर परिषद कार्यालय तक पहुंचे इसमें मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा उपस्थित रहे। मालनपुर नगर पंचायत में फैले भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री कुशवाह ने कहा मालनपुर नगर में बैगर टैंकर वितरण कीये,फर्जी भुगतान कर दिया गया तथा आमजन नगर पंचायत में बगैर पैसों के कोई भी काम नही करा सकते है खाद्यान्न पर्चीयो का वितरण हो या अन्य कोई काम,कोई भी काम बिना लेनदेन के संभव नहीं हे मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के नाक के नीचे सारे काम हो रहे हैं और बो मूक दर्शक बने हुए हैं कर्मचारीयो द्वारा अपने अपने काम की वसूली के लिए प्राइवेट गुर्गे लगा रखे हैं जो निरंतर घूमते रहते हे और काम करने के लिए आमजन को स्वंय से मिलने की बात बोलते हैं इस तरह आमजन की जेब पर डंका डालने का काम मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के संरक्षण हो रहा है।
ये रहे ज्ञापन के मुख्य बिंदु :-
1.गर्मियों में पानी के टैंकर का टेंडर हुआ लेकिन आवश्यकता न होने के कारण पानी का एक टैंकर भी नगर पंचायत में नही चला फिर भी संपूर्ण पेमेंट कर दिया गया। 2.नगर पंचायत में एक लाख रुपए से कम के काम अपने लोगो से कागजों में करा लेते हैं जमीनी हकीकत पर काम नही किए जाते हैं और पेमेंट बराबर निकाला जाता है 3.नगर परिषद में कुल कितने कर्मचारी लगे हैं जिसमे मालनपुर में मूल नागरिकों को कितनी नियुक्ति दी गई।4.नगर परिषद में छोटे हो या बड़े कोई भी काम बिना पैसे लिए नही किए जाते हैं जांच कर रिश्वत लेने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।5.नगर परिषद के मूलनिवासियों के जो मकान बने हैं उनको अधिकार पत्र व मकान के नंबर बांटे जाए।6.नगर परिषद में रोड पर लगने वाले हाट ठेलों से रोड जाम होती है जिससे एक्सीडेंट होते है उनको रोड से हटा कर कही जगह दी जाएं।
7.नगर परिषद में नियमित चोरियां हो रही है जिसके लिए हर वार्ड में कैमरे लगाए जाए व वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगाई जाए।उपरोक्त बिंदुओं पर विचार न होने की स्थिति में सीएमओ का पुतला जलाने का अल्टीमेटम नगर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष ने दिया।
टीआई जिलाध्यक्ष में हुई तीखी बहस:-
नगर पंचायत घेराव कार्यक्रम में जब कांग्रेसी गेट बंद कर करने लगे तभी टीआई वोले अधिकारियों को इस तरीके से बंद करने पर मामला दर्ज कर दूंगा तभी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने तीखी वहस करते हुए कहा मजदूर आमजन वगैर पैसों के कोई काम नगर पंचायत में नहीं होता भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी नगर पंचायत में ताला तो डरना ही चाहिए और रही बात एफ आई आर की जनता के मुद्दों के लिए हम लोग जेल जाने से भी नहीं डरते मामला गर्मता देख तहसीलदार ने मामले को शांत कराते हुए 15 दिन में समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया टीआई ने भी ज्ञापन के अनुसार क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की बात कही इस मौके पर इस मौके पर मालनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संग्राम सिंह तोमर गोहद आशीष गुर्जर केसव देसाई डॉ धर्मवीर दिनकर राजेंद्र परिहार केदार कौशल राजीव कौशिक कैलाश माहौर जी जी जी तिलक सिंह राजोरिया जी पप्पू गुर्जर जी सेलू सिंगार सतीश शर्मा वीरेंद्र बघेल राम दुलारे पूरन प्रजापति शौकत खान जी रणवीर कुशवाह सिंघम कुशवाह पहलाद कुशवाह गोविंद कुशवाहा कल्ली कुशवाह कुंदन तोमर परमाल सिंह तोमर इब्राहिम खान रामनरेश कुशवाहा फुल अंदर कुशवाह हरिओम गब्बर सिंह गुर्जर धीरज गुर्जर नीरज गुर्जर हरेंद्र गुर्जर कुशवाह महेश लता कुशवाह सोनू कुमारी धोनी कुशवाहा इत्यादि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-
सुमावली से आगामी विधानसभा चुनाव मै “रामनारायण सिंह कुशवाह” हो सकते हैं भाजपा के उम्मीदवार
दतिया में आम आदमी पार्टी को भारी पड़ सकता है निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को अनदेखा करना ?