जनपद पंचायत अध्यक्ष पति से प्रताड़ित भृत्य ने लगाई न्याय के लिए गुहार
भिंड जिले की जनपद पंचायत लहार से एक ऐसी खबर निकल के सामने आ रही है जिसमें जनपद सदस्य पंचायत कार्यालय का भृत्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी के एक आदेश से मानसिक तनाव में है।आदेश को लेकर भृत्य ने लगाई वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय के लिए गुहार
आपको बता दें कि जनपद पंचायत कार्यालय लहार में पदस्थ भृत्य रिंकू विश्वकर्मा ने जिला पंचायत सीईओ को दिए आवेदन में बताया कि जनपद अध्यक्ष लहार के पति के द्वारा मुझसे कहा जाता है कि तुम हमारे घर पर आकर हमारे घर का झाड़ू ,पौछा एवं खाना बनाने का कार्य करो, तुम्हें शासकीय कार्य नहीं करना है, और यदि तुम हमारे घर पर आकर झाड़ू, पौछा एवं खाना बनाने का कार्य नहीं करते हो तो तुम्हें नौकरी से निकालवा दूंगा। जबकि मेरे द्वारा जनपद पंचायत कार्यालय का कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ किया जा रहा है। लेकिन अध्यक्ष पति के द्वारा हमसे पत्र क्रमांक 43 दिनांक 28/09/ 22 पर जबरन साइन करवा लिए हैं। और मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, मुझे मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है।
जिला पंचायत सीईओ के द्वारा उक्त आवेदन को अपने संज्ञान में लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी लहार को एक पत्र जारी कर मामले की जांच करते हुए उचित कार्रवाई करने को कहा गया है।
वही जब हमारे द्वारा जनपद पंचायत लहार के अध्यक्ष पति से उक्त मामले के संदर्भ में फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि रिंकू विश्वकर्मा के द्वारा उल्टा हमारे घर पर कार्य करने के लिए अन्य लोगों से सिफारिशें लगवा रहा था जिसको मेरे द्वारा मना कर दिया गया कि आप कार्यालय के शासकीय कार्य देखो। हम पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह सभी निराधार हैं
यह भी पढ़ें
कैंटोनमेंट एरिया के वार्ड 3 से पार्षद शैलू कुशवाह की, सरियों से मार-मार कर हत्या