ग्वालियर से-दीपक सेंगर की रिपोर्ट
ग्वालियर में भू माफियाओं का बोलबाला, भू माफिया ने पार्क पर किया कब्जा
ग्वालियर से ऐसी खबर निकल कर आ रही है जिसमें नगर निगम ग्वालियर की कृपा से दबंगों ने कॉलोनी की पार्क पर ही कब्जा कर लिया है, पार्क पर कब्जा करने वाला दबंग आए दिन कॉलोनी वासियों के साथ करता रहता है दुर्व्यवहार।जिसकी कॉलोनी के निवासियों ने कलेक्टर एवं एसपी महोदय के यहां न्याय के लिए गुहार लगाई।
आपको बता दें कि ग्वालियर नगर निगम की वार्ड क्रमांक 5 आनंद नगर ए ब्लॉक कि तिकोनिया पार्क पर भू माफिया तुलसी नामक व्यक्ति ने वर्षों से कब्जा कर रखा है। पार्क में यदि कॉलोनी के स्थानीय निवासी घूमने आते हैं तो उनके साथ दबंग भूमाफिया दुर्व्यवहार करता रहता है जिससे परेशान होकर स्थानीय निवासियों के द्वारा ग्वालियर कलेक्टर एवं एसपी महोदय के यहां गुहार लगाई कि तुलसी नामक दबंग भूमाफिया से पाक को मुक्त कराएं जिससे कि कॉलोनी के स्थानीय निवासी पार्क में घूम सकें
वही आनंद नगर के स्थानीय निवासियों के द्वारा कलेक्टर महोदय को दिए आवेदन में बताया गया है कि तिकोनिया पार्क में एक कैला देवी जी का मंदिर है जो कि पार्क के एक तरफ बना हुआ है जिससे हमें कोई तकलीफ नहीं है परन्तु इस मंदिर पर कुछ बाहरी लोगों का कब्जा है और वो लोग अपनी मनमानी तरीके से इस पार्क में आयोजन जैसे जन्मदिन मनाना, जागरण करवाना एवं बाहर से तांत्रिकों को बुलवाकर भग फैलाने टोने-टोटके कराने जैसे समारोह करवाते हैं। इन सभी समारोह में देर रात तक तेज आवाज़ में डी जे.साउण्ड चलवाते हैं जिससे हमारे बच्चे, साउण्ड की तेज आवाज से पढ़ने में परेशानियों को महसूस करते तथा बूढे लोगों को सोने में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। बीमार व्यक्ति और बीगार हो जाता है। मंदिर संचालकों को डी. जे.साउण्ड की आवाज को धीमा करने की कहने पर उसे और तेज बजाने की धमकियां उक्त संचालकों द्वारा दी जाती हैं। बच्चों को पार्क में खेलने से रोका जाता है और गालियां भी दी जाती हैं। महिलाओं से भी अभद्र व्यवहार इनके द्वारा किया जाता है।
इनके गंदे रवैये के कारण पार्क के आस-पास रह रहे हम लोग पार्क में टहलने व कुछ देर मनोरंजन करने भी नहीं जा पा रहे हैं। हमारे बच्चे परेशान है व पार्क में जाने से महिलायें डरती हैं कि कहीं उनके साथ कोई अभद्र व्यवहार न कर दें। श्रीमान जी अभी प्रशासन द्वारा इस पार्क का जीर्णोद्वार किया जा रहा है जिसमें ये लोग बाधा बन रहे हैं निगम अधिकारियों को सही तरीके से काम नहीं करने दे रहे हैं एवं निगम अधिकारियों को कह रहे हैं कि यहां श्रद्धालुओं के लिये एक शौचालय व रहने के लिये एक कमरा बनाया जाये जिसके खिलाफ यहां रह रहे हम लोग हैं जो नहीं चाहते कि यहा कोई भी शौचालय या कमरा बनाया जाये हमारा मानना है कि यहां यदि कमरा बनाया तो पता नहीं कैसे-कैसे संदिग्द्ध लोगो का जमावडा यहां लग सकता है।
यह भी पढ़ें:-
दतिया के जिला अस्पताल में नहीं हो रहा है मरीजों का इलाज, मरीजों ने मीडिया से लगाई गुहार
विकास यात्रा की पोल खोल रही है, जिले की समस्त ग्राम पंचायतें