Fri. Nov 22nd, 2024

  • लोकायुक्त ने 10000 की रिश्बत लेते पटवारी पकड़ा

शिवपुरी।जिले की पिछोर तहसील अन्तर्गत ग्राम माचमोर हल्का का पटवारी लाखन सिंह बारले द्वारा बादाम सिंह लोधी की पट्टे की जमीन पर बर्षो से दर्ज पिता के नाम की जगह चाचा का नाम अंकित कर दिया जिससे आबेदक बादाम सिंग लोधी ने पटवारी से कहा कि मेरे पिताजी का नाम अंकित कर दीजिए नाम दर्ज करने के एब्ज में पटवारी द्वारा 30000 रुपये की मांग की गई लेकिन मामला 10000 में तय हुआ इसके बाद आबेदक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर में कई वहां से आबेडक को 10000 के पावडर लगे नोट दिये वही आज दिन में 2 बजे के लगभग तहसील परिसर के पास में लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने पटवारी को पकड़ लिया ।

 

यहां बताना होगा कि पटवारी ने रिश्बत की रकम सीधे अपने हाथों में नही ली पटवारी ने अपने तीन मित्रो के द्वारा रकम ली जिसे लोकायुक्त ने मित्रो सहित 4 लोगो को पकड़ लिया और केश दर्ज कर कारवाही करने की बात लोकायुक्त द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- पीएम मुद्रा लोन 2022–2023 सरकार से ₹10,00000 तक के ऋण के लिए आवेदन करने के लिए इस लिंक का उपयोग करें

यह भी पढ़ें:- PM kisan nidhi yojna- किसानों के बैंक खातों में जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त आ जाएगी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *