लोकायुक्त ने महिला T.I. को रिश्वत लेते पकड़ा, T.I.हुई फरार
पन्ना जिले की देवेंद्रनगर थाना प्रभारी ज्योति सिंह सिकरवार रिश्वत लेते हुए ट्रैप हुई हैं। हालांकि टीआई लोकायुक्त के चंगुल से छूटकर फरार हो गई| FIR में नाम काटने के एवज में थाना प्रभारी सिकरवार ने फरियादी से 50 हज़ार की रिश्वत की मांग की थी। लेकिन फरियादी ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त में कर दी, जिसके बाद टीम ने शिकायत की जांच करवाई और सही पाई जाने पर केमिकल लगे नोट देकर फरियादी को भेजा। जैसे ही थाना प्रभारी ज्योति सिंह सिकरवार ने हवलदार अमर सिंह के माध्यम से अपने निवास पर घूस ली, उसी दौरान लोकायुक्त ने दबिश देकर टीआई को दबोच लिया। टीआई और लोकायुक्त टीम के बीच विवाद होने पर लोकायुक्त टीम के प्रभारी ने टीआई को चांटा मार दिया, जिसके बाद बाथरूम का बहाना बनाकर चकमा देकर टीआई ज्योति सिकरवार फरार हो गयी, आरक्षक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:-
5 तत्कालीन सरपंचों सहित 2 सचिवों को जेल वारंट जारी, वसूली राशि वापस नहीं किए जाने का मामला
नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला,पांच न्यायाधीशों की खंडपीठ ने सुनाया फैसला