Fri. Nov 22nd, 2024

मिहोना पुलिस की शराब तस्करों पर कार्यवाही, एक कार मय 20 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ी

मिहोना पुलिस की शराब तस्करों पर कार्यवाही, एक कार मय 20 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ी

लहार..लहार अनुभाग के मिहोना थाना पुलिस ने शराब तस्करी कर रहे युवक को लग्जरी कार के साथ दबोच लिया है,जिससे 20 पेटी शराब कीमत एक लाख रुपए व कार की कीमत सहित कुल मसरुका 6 लाख रु की जप्ती की है,मिहोना थाना पुलिस के अनुसार आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मदिरा व हथियारों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था

जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं अनुविभागीय अधिकारी रविंद्र बिलबाल के निर्देशन में आगामी चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना प्रभारी को मुखबिर तंत्र तेज विकसित करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी क्रम में आज मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपनी लग्जरी कार में अवैध शराब रखकर अंतियनपुरा गांव की तरफ विक्रय हेतु जा रहा है जिसकी तस्तिक हेतु अंतियन का पूरा चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग लगाई गई वाहन चेकिंग के दौरान आने जाने वाले वाहनों को रोककर चेक किया गया तो आरोपी की बलेनो कार क्रमांक GJ05RC 7994 को रोककर चेक किया तो आरोपी की कार में 20 पेटी मदिरा प्लेन कुल मात्रा 180 लीटर कीमत 100000 रु तथा आरोपी की कार क्रमांक GJ05RC 7994 के संबंध में वैध दस्तावेज

 चाहे गए तो कोई कागजात नहीं मिले उक्त 20 पेटी अवैध शराब ब कार मिलाकर कुल कीमत 6 लाख रुपये की जप्ती कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया,धारा 34(2) आबकारी एक्ट को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,इस कार्यवाही में निरीक्षक राजेश सातनकर, उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह तोमर, सहायक उप निरीक्षक नरेश सिंह जादौन, प्रधान आरक्षक मुकेश राजावत, प्रधान आरक्षक शेर सिंह और आरक्षक प्रदीप तोमर, जितेंद्र गुर्जर, आरक्षक शैलेंद्र यादव, आरक्षक मनोज गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही

यह भी पढ़ें:-

नगरीय निकायों में समय पर वेतन नहीं मिलने से सफाई कर्मचारी क़र्ज़ लेने पर मजबूर: गुडडू वाल्मीकि

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *