कोई भी खेल उम्र से बड़ा नहीं होता-मनीष पटेल
इंदरगढ़। आज नगर इंदरगढ़ में आनंद उत्सव की प्रतियोगिताओं के मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेंद्र सिंह यादव के दिशा निर्देश अनुसार शहीद भगत सिंह युवा मंडल इंदरगढ़ ने वार्ड क्रमांक 9 में भूरी माता पर हुआ आनंद उत्सव का आगाज इसमें रस्साकशी और सितोलिया, टीपू जैसे खेलो का खेल खेला गया और कई टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया रस्साकशी में केशव टीम विजय हुई वही सतोलिया में दशरथ की टीम विजय रही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनीष पटेल ने कहा खेल कभी उम्र से बड़े नहीं होते । कार्यक्रम के बाद पार्षद प्रतिनिधि ने सभी को फल वितरित कराए। इस कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष दीपक गुर्जर सेरसा एवं साथी, गौरव गुर्जर, श्रेयांश दुबे, गौरव शर्मा, राम गुर्जर, सोनू तिवारी आदि उपस्थित रहे
चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें:-
जनपद पंचायत भांडेर कार्यालय मै अधिकारीयों का मनमानी पूर्ण रवैया
ग्राम पंचायत वरगुवां के सचिव से हितग्राही पर्सनल नहीं मिला तो नहीं मिला कन्यादान योजना का लाभ
इंदरगढ़ नगर में अफसरशाही हावी,पार्षदों की नहीं हो रही सुनवाई,पार्षद पति कर रहे हैं नगर की सफाई