Sat. Mar 22nd, 2025

जनपद पंचायत भांडेर कार्यालय मै अधिकारीयों का मनमानी पूर्ण रवैया

भांडेर। भांडेर जनपद पंचायत कार्यालय मै जनपद सी ई ओ,के बिना कुछ अधिकारी आफिस में ही नहीं उपास्थित होते है, और ब्लॉक मजे उड़ा रहे है एस,डी,एम,महोदय इकवाल मुहूमद,जी पर जनपद पचंयत का प्रभार,इंन्चार्ज है। जब चम्बल आचरण,रिपोर्टर ने एस,डी,एम,महोदय,जी,से,फोन पर चर्चा कि तो बताया कि मैं अभी फिल्ड मै हूं, और फोन को काट दिया।

चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें

आवेदक बलवीर पुत्र भगवान दास निवासी ग्राम पंचायत अहरौनी के द्वारा बताया गया है कि हम दो बार भांडेर जनपद पचंयत कार्यालय मै आये, परन्तु कोई भी अधिकारी नही मिलता हैं। प्रार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना सूची मे नाम जोडवाने के लिये आवेदन देना था, पर क्या करे दो दिन कि मजदूरी छोड़ एवं चार सौ रुपया किराया दिया गया। शासन की योजनाओं की लाभ बिना रह रहे हैं। गरीवो कि कोई सुनवाई नही हो रही है। आवक जावक अधिकारी श्री प्रदीप गुप्ता वर्ग तीन के कर्मचारी है इन का फोन लगता नहीं है।

यह भी पढ़ें:-

इंदरगढ़ नगर सीएमओ का तानाशाही रवैया, पार्षदों की नहीं हो रही है सुनवाई

ग्राम पंचायत वरगुवां के सचिव से हितग्राही पर्सनल नहीं मिला तो नहीं मिला कन्यादान योजना का लाभ

ग्राम पंचायत बिलासपुर के पूर्व सरपंच सचिव द्वारा क्या नहीं कराए गए कोई कार्य ?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *