Thu. Nov 21st, 2024

              दतिया से – रेखा कुशवाह

सेवड़ा पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठते सवाल

मारपीट के पीड़ित की नहीं की जा रही शिकायत दर्ज पीड़ित दर-दर भटकने को मजबूर

सेवड़ा। दतिया जिले के सेवड़ा अनुभाग से एक ऐसी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें फरियादी के साथ कुछ दमंगो द्वारा की गई मारपीट की शिकायत सेवड़ा थाना पुलिस के द्वारा आज दिनांक तक दर्ज नहीं की गई, जिससे फरियादी परेशान एवं भयभीत हैं। लेकिन सेवड़ा पुलिस पीड़ित की फरियाद सुनने को तैयार नहीं। पीड़ित कालीचरण बघेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि, प्रार्थी कालीचरण पुत्र घमण्डी बघेल निवासी ग्राम रिपौली तहसील सेवढा जिला दतिया, के साथ”गाँव के दबंग लोगो, धर्मजीत पुत्र मातादीन बघेल,विद्याराम पुत्र गजई बघेल,रामस्वरूप पुत्र गजइ बघेल, राजेन्द्र पुत्र रघुबीर सिंह चौहान, भगवत सिंह पुत्र रघुबीर सिंह चौहान, रावसहाब पुत्र देशपत सिंह चौहान एंव अरविन्द पुत्र भगवत सिंह चौहान निवासीगण ग्राम रिपौली तहसील सेवढा जिला दतिया के द्वारा दिनॉक 12/10/2023 को जान से मारने की नियत से मुझ प्रार्थी पर जान लेवा हमला किया गया । जिसमे हमारी नाक मूढ एवं हाथ पैरो मे गंभीर चोटें आई एवं मुह से

भी खून गिरा था। मुझे मरा हुआ समझ कर उक्त हमलावर भाग गए लेकिन जब मुझे होश आया तो मैने देखा कि उपरोक्त लोगो के परिजनो के द्वारा मुझे एक कमरे मे बंधक बना लिया और गॉव मे ही चार दिन तक रखा। कैसे भी करके मैं उक्त लोगो को चकमा देकर सेवढा थाना पहुचा तो वहाँ पर मेरे द्वारा उक्त घटना की जानकारी दी गई । लेकिन सेवढा पुलिस के द्वारा आज दिनॉक तक कोई कार्यवाही न करते हुए उल्टा मुझ प्रार्थी पर ही राजीनामा का दबाब बनाया जा रहा है, तरह -तरह की यातनाये भी दी जा रही हैं। हमलावरो के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि यदि राजीनामा नही किया तो जान से मार देगें जिससे मैं व मेरा परिवार बहुत ही भयभीत है।

पीड़ित ने बताया कि कभी भी हमारे साथ अनहोनी घटना घट सकती है लेकिन सेवड़ा पुलिस हमारी शिकायत दर्ज करने को तैयार नहीं है। कालीचरण बघेल के द्वारा मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों से न्याय के लिए गुहार लगाई गई है

यह भी पढ़ें:-

👉 सेवड़ा पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठते सवाल, मारपीट के पीड़ित की नहीं की जा रही शिकायत दर्ज, पीड़ित दर-दर भटकने को मजबूर

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *