दतिया ब्यूरो-रहमत खान की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत दभैरा के निवासी गंदा पानी पीने के लिए मजबूर
ग्रामीणों में बीमारी फैलने का भय
सेवड़ा। दतिया जिले कि जनपद सेवड़ा से निकल कर आ रही है जिसमें शासन प्रशासन की लाचार व्यवस्थाओं के कारण गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं स्थानीय ग्राम वासी, जिससे ग्रामवासियों में बीमारी फैलने का भय बना हुआ है आपको बता दें कि जनपद पंचायत सेवड़ा की ग्राम पंचायत दभैरा के अंतर्गत आने वाला ग्राम कुठोंदा में इन दिनों स्थानीय निवासी गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं।
उक्त समस्याओं की जानकारी हमारे जिला ब्यूरो रहमत खान जी को लगी तो हुआ है कठोंदा गांव पहुंच गए, तो उन्हें जलभराव की काफी समस्या देखने को मिली, पूरे गांव में जलभराव की स्थिति बनी हुई है गांव में 5 हैंडपंप ग्रामीणों को पानी पीने के लिए लगाए गए थे। कई सालों से हैंड पंप चारों तरफ से पानी में तब्दील हैं जिससे दूषित पानी पीने को ग्रामीण मजबूर हैं। ग्राम वासियों का कहना है कि हमारी समस्याओं पर शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। हम ग्रामवासी तमाम समस्याओं से पीड़ित हैं लेकिन हमारी सुनने को कोई तैयार नहीं है तमाम अधिकारियों को एवं मीडिया द्वारा अपनी बात पहुंचाई, मगर मेरी सुनवाई आज दिनांक तक नहीं हो पाई।
जब हमारे संवाददाता के द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच से बात की तो उन्होंने कहा एक हैंडपंप मंदिर के पास है वहां जलभराव की स्थिति है वह मैं नहीं करवा सकता प्रशासनिक अधिकारी ही उस पर कुछ कर पाएंगे क्योंकि वह विवादित है लेकिन और दो हैंडपंप दलदल में तब्दील है मैं उनके लिए जल्दी से जल्दी जलभराव की स्थिति को दूर करके ग्रामीणों की कुछ समस्याओं का समाधान करूंगा
यह भी पढ़ें:-
सरकार के विकास कार्यों की पोल खोलती, ग्राम पंचायत बिलासपुर
एक्सीडेंट में मृत युवक के परिजनों ने इंदरगढ़ के मेन रोड पर लगाया जाम
ग्राम पंचायत बरजोर पुरा के सरपंच सचिव की लाचार व्यवस्थाएं, निवासी योजनाओं से वंचित
हमारे चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें