Fri. Nov 22nd, 2024

                      संजय कुशवाह/ग्वालियर

राजद मध्यप्रदेश के चुनाव में सभी को देगी मौका

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां पर नेताओं में पार्टी से टिकट पाने के लिए होड़ लगी है एवं हर संभव प्रयास भी किया जा रहा है लेकिन राजनीतिक पार्टियां किसको टिकट देगी एवं किसको नहीं देगी यह तो राजनीतिक पार्टियों के आलाकमान पर निर्भर करता है तो दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मोनू यादव ने बताया कि हमारी पार्टी प्रदेश के हर वर्ग के व्यक्तियों को मौका देगी एवं प्रदेश अध्यक्ष मोनू यादव ने यह भी स्पष्ट किया है कि

कुछ लोग राष्ट्रीय जनता दल पर टैग लगाते हैं कि यह पार्टी केवल यादव और मुसलमानों की पार्टी है लेकिन हम यह कहना चाहते हैं कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव , तेजस्वी प्रसाद यादव उपमुख्यमंत्री, तेज प्रताप यादव, पर्यावरण विकास मंत्री, अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, डॉ सुनील कुमार सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष , भोला यादव, राष्ट्रीय महासचिव डॉ मनोज झा, राज्यसभा सांसद श्याम रजक, राष्ट्रीय महासचिव, एवं राष्ट्रीय नेताओं ने बहुत सोच समझकर पार्टी के संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की है आज हम मध्यप्रदेश में प्रदेश, संभाग, जिला, विधानसभा,वार्ड,पोलिंग बूथ और प्रकोष्ठ में आरक्षण के तहत हम नियुक्ति करेंगे । मेरा सभी धर्म जाति वर्ग के लोगों से आग्रह है कि वह राष्ट्रीय जनता दल के झंडे के नीचे आए।

मध्य प्रदेश के होने वाले 2023 विधानसभा में सभी धर्म,जाति, वर्ग के लोगों को विधानसभा चुनाव में मौका देंगे ।

चुनावी तैयारी के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करने का निर्णय लिया है

यह भी पढ़ें:- 

शिवराज मामा का फरमान बना लाडली बहनों को मुसीबत ?ममला-जिला भिंड की जनपद पंचायत लहार के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरहा का

लूट का अड्डा बन चुकी है नगर पंचायत मालनपुर- मान सिंह कुशवाहा,15 दिन में समाधान नहीं हुआ तो करेंगे तालाबंदी- मान सिंह कुशवाहा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *