Fri. Nov 22nd, 2024

शा.उचित मूल्य की दुकान छेंकुरी के संचालक की दबंगई, हितग्राहियों को नहीं दिया जा रहा है पूरा खाद्यान्न

                  दतिया से-रेखा कुशवाह की रिपोर्ट

शा.उचित मूल्य की दुकान छेंकुरी के संचालक की दबंगई, हितग्राहियों को नहीं दिया जा रहा है पूरा खाद्यान्न

दतिया से खबर निकल के सामने आ रही है जिसमें राशन वितरण करने वाली शासकीय दुकानों के द्वारा किया जा रहा है हितग्राहियों को परेशान।
नहीं दिया जा रहा है पूरा खाद्यान्न…. आखिर क्यों,

आपको बता दें कि दतिया जिले की जनपद पंचायत सेवड़ा के अंतर्गत आने वाली “रमदेवा” पंचायत मैं प्राथमिक साख सहकारी समिति “भारौली” द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान छेंकुरी के द्वारा किया जा रहा है हितग्राहियों को परेशान दुकान संचालक के द्वारा 1 दिन पहले प्रत्येक हितग्राही के घर-घर जाकर अंगूठा लगवा लिया जाता है और बोल दिया जाता है कि कल आना आपको खाद्यान्न मिल जाएगा जब हितग्राही दुकान पर पहुंचता है तो पता चलता है कि महोदय 1 घंटे के लिए आए थे और दुकान बंद करके चले गए इस प्रकार कई हितग्राही चक्कर लगा लगा कर थक जाते हैं और आखिर में घर बैठ जाते हैं यहां पर सोचने वाली बात यह है कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान छेंकुरी के संचालक के द्वारा घर घर जाकर अंगूठा क्यों लगवाया जाता है और यदि लगवाया भी जाता है तो हितग्राही को दिए गए समय पर खाद्यान्न क्यों नहीं दिया जा रहा है क्या कोई भ्रष्टाचार किया जा रहा है,

क्योंकि शासकीय नियम अनुसार हितग्राही को दुकान पर आकर ही अंगूठा लगाना होता है और तुरंत उसे खाद्यान्न दे दिया जाता है पर ऐसा उक्त दुकान संचालक के द्वारा नहीं किया जा रहा है इससे तो यही अनुमान लगाया जा सकता है कि कहीं ना कहीं शासकीय उचित मूल्य की दुकान छेंकुरी के द्वारा कोई बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है अगर उक्त मामले को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपने संज्ञान में लेकर पूरे मामले की जांच करनी चाहिए

यह भी पढ़ें:-

ऑनलाइन लोन ने तबाह किया परिवार,मासूम बच्चो को जहर देकर पति-पत्नि ने लगाई फांसी, मृतक के परिवार का न्यूड कर रहे थे वायरल

क्या आम आदमी पार्टी को मिलेगा सेवड़ा क्षेत्र की आम जनता का आशीर्वाद,बना पाएगी सेवड़ा क्षेत्र की जनता के दिलों में जगह

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *