Fri. Nov 22nd, 2024

ग्राम पंचायत देलुआ मै उड़ाई जा रही, स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां

दतिया/ इंदरगढ़। प्रदेश के मुखिया एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी जी स्वच्छ भारत अभियान को लेकर कितने ही प्रति क्यों ना कर ले लेकिन निचले स्तर पर बैठे अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से देश की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है। आपको बता दें कि दतिया जिले की जनपद पंचायत सेवड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देलुआ में इन दिनों स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां जमकर उड़ाई जा रही है।

ग्राम पंचायत देलुआ के आनंदपुर में जब भ्रमण किया गया तो काफी समस्या देखने को मिली 15 वर्ष से सीसी रोड उखड़ी पड़ी हुई हैं, नाली टूटी पड़ी हैं, गांव के निवासियों आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में हर जगह जलभराव की स्थिति है। जिसमें छोटे छोटे बच्चे गिर जाते हैं, एवं मंदिर में पानी भर जाता है गांव वालों का कहना है कि हमारे गांव के सरपंच एवं सचिव हमारी सुनते नहीं है चुनाव का टाइम आता है तो बड़े-बड़े वादे करके चले जाते हैं। उसके बाद फिर गांव में क्या चल रहा है उनको कोई मतलब नहीं रहता

शौचालय बनवाए कर्ज लेकर:-

आनंदपुर गांव में शौचालयों को ग्रामीणों ने कर्जा लेकर बनवा लिए, कई लोगों ने पैसे न होने के कारण शौचालय नहीं बनवा पाए। लेकिन पंचायत की तरफ से शौचालय जिन लोगों की बन गई हैं उनके अकाउंट में पैसा नहीं डाला गया। जिनके पास शौचालय नहीं है उनको कोई शौचालय बनाकर नहीं दी जिससे तमाम मां बहने आज भी खेतों में सोच के लिए जा रही हैं सूरज निकलने के बाद अगर किसी मां बहन को सोच जाना हो तो वह नहीं जा पाती हैं यह काफी बड़ी समस्या देखने को मिल रही हैं इससे साबित होता है कि पंचायत मैं बैठे जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहे एवं भ्रष्टाचारी का सबूत दे रहे हैं इनको किसी का कोई डर नहीं है यही हाल आनंदपुर गांव में पात्र एवं वंचित आवास से पीड़ित लोगों का है अधिकतर गांव में पात्र लोग कच्चे मकानों में अपना जीवन यापन कर रहे हैं जोके गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं और ऐसे लोगों के पास बीपीएल कार्ड तो बहुत दूर की बात एक खदान कूपन भी नहीं है जिससे वह शासन की योजनाओं का कुछ लाभ ले सकें खाद्य सामग्री भी नहीं मिल पा रही ग्राम पंचायत को तत्काल प्रभाव से ऐसी समस्याओं पर विचार करना चाहिए

यह भी पढ़ें:-

अनुग्रह सहायता राशि पाने के लिए दर-दर भटक रही, वेवा शिमला बंशकार

दतिया कलेक्टर का एक ऐसा आदेश जो बना चर्चा का विषय 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *