इंदरगढ़ प्रशासन की लापरवाही, करोड़ों रुपए बह गए पानी में
इंदरगढ़। इंदरगढ़ नगर पालिका के द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों के प्रति यदि उंगली उठाई जाए तो कोई गलत बात नहीं है। क्योंकि नगर प्रशासन के द्वारा जो भी विकास कार्य कराए जाते हैं, उनमें कई प्रकार की कमियां देखने को मिलती है। एक भी विकास कार्य सही तरीके से नहीं कराया जाता है, केवल कंपनियों को विकास कार्यों का ठेका दे दिया जाता है और भगवान भरोसे छोड़ दिया जाता है। कंपनियां कैसा कार्य कर रही है कैसा नहीं कर रही है इसकी मॉनिटरिंग भगवान भरोसे छोड़ देते हैं। जिसका नतीजा यह निकलता है कि लाखों-करोड़ों के टेंडर कुछ दिनों बाद पानी में बहते हुए नजर आते हैं।
आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले नगर में व्याप्त पानी की समस्या को लेकर करोड़ों रुपए की लागत से पानी की लाइन बिछाई गई थी लेकिन नगर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज करोड़ों रुपए लगाकर से बिछाई गई पानी की लाइन जगह-जगह लीकेज हो रही है। जिससे लाखों लीटर पानी का नुकसान प्रतिदिन होता रहता है जिसकी नगर प्रशासन का ध्यान ही नहीं है इंदरगढ़ प्रशासन के द्वारा वाह वाही लूटने के लिए योजनाओं को केवल दिखावे के लिए ही किया जा रहा है
यह भी पढ़ें:-
लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा नगर निगम कर संग्राहक और सहायक को
प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या