भिंड ब्यूरो-अमित सिंह कुशवाह की रिपोर्ट
भिंड में कानून व्यवस्था चौपट मामा आप के राज में भांजी सुरक्षित नहीं-मानसिंह कुशवाहा
जिला कांग्रेस में सौंपा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
मुख्यमंत्री की विकास यात्रा में बाधा अधूरा विकास
भिंड। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विकास यात्रा सभा को संबोधित करने के करने के लिए। भिंड जिले के एम जी एस ग्राउंड में पहुंचे वहां विभिन्न दल एवं ग्राम संगठनों ने मुलाकात कर ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात रखी जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने दिए ज्ञापन पत्र में पिछले दिनों उदोत पुरा गांव में नाबालिक बेटी सीता की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाया और जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने कहां की देहात थाना अंतर्गत एक नाबालिक बच्ची की हत्या को 10 दिन से अधिक समय हो गया है। आज दिन तक पुलिस उसको ट्रेस नहीं कर पाई मेहगांव मे भी तीन हत्या हो गई थी लगातार जिलेभर में गोलीबारी,लूट,अपहरण, हत्या, जैसी घटनाएं आम बात हो गई है।
जिले में चल रही अवैध वसूली की बात भी कही और प्रदेश की बच्चियों को भांजी के नाम से बुलाते हैं। दूसरी और उसके परिजनों को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। इसी लिए गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मान सिंह कुशवाहा में पुलिस की कार्यशैली पर निशाना साधते हुए पुलिस विभाग के द्वारा रेत में हो रही उगाही को उजागर मय साक्ष्य प्रस्तुत कर कह दिया जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया। इस बीच उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि मंडल में राधेश्याम शर्मा,अमित दांतरे, बृजेंद्र सिंह उर्फ कल्लू, वीरेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका राहुल राजावत, संतोष त्रिपाठी,कांग्रेस रजक समाज के जिला अध्यक्ष रवि वर्मा, कांग्रेस जिला मंत्री रजक समाज पूरण दिवाकर,राजवीर बघेल, आदि लोग मौजूद रहे।
म.प्र. बेरोजगार संघ के संस्थापक एड. अमरसिंह शाक्य ने म.प्र.के बेरोजगार युवाओं के लिए हक की बात करते हुए विभिन्न मागों को लेकर ज्ञापन पत्र सौपा जिसमें मुख्य रुप से मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं को मनरेगा के तर्ज पर योजना तैयार करने ,विभिन्न विभाग जैसे PWD/PHE में ठेकेदारी हेतु स्थानीय लोगों के लिए 75% भूमिका नहीं सुनिश्चित करना एवं विभिन्न विभागों में रिक्त पद को सार्वजनिक कर नियुक्ति करने जैसे विभिन्न मुददों को अपने ज्ञापन पत्र में शामिल कर शिक्षित बेरोजगार युवाओं की आवाज बुलंद करते हुए अपनी बात रखी। जिसमें मुख्य रूप से उनके बेरोजगार साथी योगेश कुमार, अमित कुशवाह,अर्जुन सिंह कुशवाह, नेत्रपाल शाक्य, विकास उर्फ विक्की तथा विक्रम सिंह, सोनू खटीक,अंकित कुशवाह, धीरज राजपूत,पंकज बर्मा आदि उपस्थित रहकर अपनी बात मुख्य मंत्री जी के समक्ष रखी।
यह भी पढ़ें:-
दबंग सरपंच एवं लहार पुलिस ने मिलकर वृद्ध को पीटा,वृद्ध की हालत नाजुक
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री शांति कुशवाह ने बताया बजट को आम जनता के साथ छलावा एवं धोखा
विवाहिता के साथ गांव के युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस की कार्रवाई पर उठते सवाल