Fri. Nov 22nd, 2024
                        जौरा से-देवेश शर्मा की रिपोर्ट

ग्राम पंचायत धमकन में आवास और शौचालय के नाम पर लिए जा रहे तीस हजार रुपए

मुरैना।जनपद पंचायत जौरा कि ग्राम पंचायत धमकन में हो रहा है अनोखा खेल, जिसमें सेक्रेटरी और सहायक सेक्रेटरी द्वारा आवास और शौचालय के नाम से लोगों से लिए जा रहे हैं पैसे तब दिलाया जा रहा है योजना का फायदा, जो व्यक्ति सेक्रेटरी और सहायक सेक्रेटरी को कुल राशि में से (20% परसेंट)पैसा देना होगा। अगर न दिए पैसे तो नहीं मिलेगा योजनाओं का लाभ। यह है ग्राम पंचायत धमकान की नई योजना।

जिला मुरैना तहसील जौरा की ग्राम पंचायत धमकन में शौचालय और आवास की रेट फिक्स है सोचालय के लिए 3000 रुपए और आवास के लिए देने होंगे 30 हज़ार रूपये जिसने 20 हज़ार एडवांस 10 हज़ार आवास पास हो जायेगा तब देना होता है। आवास दिलाने के लिए सेक्रेटरी सरपंच द्वारा पैसे लिए जा रहे हैं किसी गरीब व्यक्ति पर पैसे ना हो तो उनको आवास शौचालय कि यह उन योजनाओं का कोई लाभ नहीं होगा ग्राम पंचायत धमकन के निवासी दीवान सिंह कुशवाहा ने बताया की आवास के नाम पर सेक्रेटरी और सहायक सेक्रेटरी रवि शर्मा द्वारा ₹30000 रुपयों की मांग की दीवान सिंह कुशवाहा ने आवास के लिए ₹20000 रुपए रवि शर्मा को दिए तब जाकर दीवान सिंह की फाइल आगे बढ़ी, रवि शर्मा ने आगे कहा कि आप काम स्टार्ट कीजिए अपने पैसों से उसके बाद पास होगा

 

दीवान सिंह ने संपर्क वालों से पैसे उधार लिए तब जाकर अपना घर बनाने की शुरुआत की कुछ समय बीतने के बाद रवि शर्मा ने कहा कि आपका आवेदन अस्वीकृत हो गया है आवास नही मिल सकेगा वह व्यक्ति कर्ज की चपेट में आ चुका है दीवान सिंह कुशवाहा को आवास मिलने में असफल हुआ इस तरह न जाने कितने लोगों से पैसे लिए गए कुछ लोगों को आवास स्वीकार भी हुआ और कुछ लोगों को न आवाज न वापस दिए पैसे

यह भी पढ़ें:-

लाखों की लागत से बने पंचायत भवन में आवारा पशुओं का राज

ग्राम पंचायत कुलैथ में नल जल योजना कागजों में संचालित, बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं ग्रामीण

ग्राम पंचायत बिलासपुर दलदल में तब्दील, सरपंच/सचिव नहीं दे रहे हैं ध्यान

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *