Fri. Nov 22nd, 2024

ग्राम हसनपुर शा,प्रा,विद्यालय एक आथिति शिक्षक के भारोसे 

भाडेर।भाडेर तहसील के अन्तर्गत आने वाला गांव हसनपुर मे शा,प्र, विघालय एक अथिति के भारोसे चल रहा है। स्कूल मै अथिति शिक्षक राम कुमार बाल्मिकी के द्वारा पढ़ाई करने का जिम्मेदारी,

शिक्षा विभाग की लापरवाही

 आप को विदित हो कि भाडेर तहसील के अन्तर्गत आने वाला गांव ग्राम हसनपुर मे शा,प्र,विधालय के नन्ने छात्र-छात्राओं के साथ मै शिक्षा विभाग की विशेष लापरवाही देखने को मिली। क्यों की विघायल मै पूर्व से पदास्त दो शिक्षाका थी एक ने आपना टैरांफर करा लिया तो दूसरी ने प्रसूती अवकाश ले रखा है। वाद मै 15,दिसम्बर से फिर से तीन माह का सी,सी,एल ले लिया है। क्लास मै एक ही अथिति लिखा पढी करने का काम करने से ही फुरसत नही मिलती हैं। छात्र-छात्राओं को कौन पढाई कराये,बच्चों के भविष्य भगवान के सहारे वना हैं। जब मेडम से चम्बल आचरण रिपोर्टर ने चर्चा कि तो बताया गया कि मै तो छुटटी ले कर घर पर हू, तभी रिपोर्टर ने कहा छात्र-छात्राओं को भी अपने बच्चे समझो

यह भी पढ़ें:-

मालनपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक नाबालिक किशोरी को किया दस्तयाब

पत्रकार से अभद्र व्यवहार करने पर जिला शिक्षाधिकारी ने, शिक्षक को थमाया नोटिस

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *