प्रियंका ओझा/रौन
रौन/भिण्ड 05 अक्टूबर। प्रधानमंत्री आवास योजनाओं से पात्र गरीब हितग्राहीयों को किस प्रकार वंचित रखा जा रहा है इसका जीता जागता उदाहरण भिंड जिले की रौन जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में देखा जा सकता है। जहां पर जनपद पंचायत के अधिकारियों के द्वारा किसी लालच के चलते अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ धरल्ले से दिया जा रहा है।
आवास योजना को भ्रष्टाचार के घाट उतारा जा रहा है आवास योजना में भ्रष्टाचार को देखते हुए एक और मामला आया सामने ग्राम पंचायत पचोखरा में भी आवास योजना के अंतर्गत जमकर हो रही भ्रष्टाचारी जिन व्यक्तियों के पक्के मकान बने हैं उन व्यक्तियों को आवास योजना का दिलाया जा रहा लाभ जनपद के अधिकारियों द्वारा अपात्र को पत्र और पात्र को अपात्र किया जा रहा है और जो वाकई आवास योजना मैं पत्र है जिन्हें आवास मिलना चाहिए वह लोग वंचित रह रहे है।
कई पंचायतों में आवास योजनाओं में जमकर हो रही भ्रष्टाचारी
विभागीय अधिकारी नहीं ले रहे सुध।