Fri. Nov 22nd, 2024

पुलिस प्रशासन से एक माह से लगा रहे बृद्ध दम्पति गुहार

लहार 20 अक्टूबर। लहार अनुभाग के जमुहा गाँव निवासी बृद्ध माता पिता के साथ छल करके जमीन अपने नाम लिखा कर पुत्र पुत्रबधू ने घर से बाहर निकाल दिया है,लहार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जमुहा गांव में जहां एक पुत्र और उसकी पत्नी ने अपने ही पिता के साथ छल पूर्वक चार बीघा जमीन की ठगी कर ली और मामला खुलने पर माता और पिता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया पूरे मामले की शिकायत लहार पुलिस एवं लहार एसडीएम को की गई लेकिन काफी दिन गुजरने के बाद भी इन वृद्ध लोगों को कोई न्याय नहीं मिला है।

👉एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह कुशवाह ने किया प्रेस नोट जारी

फरियादी कैलाश सिंह ने शोशल मीडिया के जरिए बताया कि उसने अपने पुत्र सत्येंद्र सिंह एवं उसकी पत्नी शालिनी से सितंबर माह 2023 में कहा कि मुझे ज़मीन की केसीसी बनवाना है तो उसके पुत्र सत्येंद्र ने कहा कि मेरे साथ चलो मैं केसीसी बनवा दूंगा आरोपी सत्येंद्र उसका पुत्र था इसलिए उसने कोई संदेह नहीं किया इसके बाद उसका पुत्र सत्येंद्र उसको लेकर के रामकिशोर तिवारी सर्विस प्रोवाइडर के पास अपनी पत्नी शालिनी के साथ पहुंचा और कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिए और बताया कि आगे की कार्रवाई रजिस्टार ऑफिस में होगी इसके बाद आरोपी उसके पुत्र सत्येंद्र उसकी पत्नी शालिनी एवं रामकिशोर ने छल पूर्वक सब रजिस्टर कार्यालय में ले जाकर उसकी जमीन का वयनामा सत्येंद्र की पत्नी शालिनी के नाम फर्जी वयनामा दस्तावेज के आधार पर अपना नामांतरण राजस्व विभाग में करा लिया।

👉पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, मची अफरा तफरी

इसके बाद जब पूरे मामले की जानकारी उसे लगी तो उसने अपने पुत्र सत्येंद्र से कहा कि यह गलत है इसके बाद आरोपी सत्येंद्र उसकी पत्नी ने अपने ही पिता कैलाश सिंह एवं उनकी पत्नी के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया,वृद्ध दम्पति आज दर-दर भटकने को मजबूर है हालांकि पूरे मामले की शिकायत कैलाश सिंह द्वारा पुलिस थाना लहार एवं एसडीएम कार्यालय में की गई लेकिन आज दिवस तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है और दोनों वृद्ध आज अपने पुत्र और पुत्रवधू के कारण आंसू बहाने में लगे हुए हैं और न्याय की आस लगाए बैठे हैं।

अगर सूत्रों की माने तो:-

वहीं अगर स्थानीय सूत्रों की माने तो लहार क्षेत्र के राजस्व विभाग में खुलेआम हेरा फेरी की जा रही है। नंबर एक का काम करने वाले स्थानीय निवासियों को रजिस्टार कार्यालय के सालों साल चक्कर लगाने पड़ रहे हैं जबकि फर्जी काम करने वाले लोगों को घर बैठे ही सारे काम हो रहे हैं। अगर भिंड कलेक्टर महोदय लहार रजिस्टार कार्यालय में हुई विगत दो माह की रजिस्ट्रियों की जांच करवा लें तो सारा मामला उजागर हो जाएगा। क्योंकि लहार रजिस्टार कार्यालय कार्यालय में फिगर सेवा शुल्क के कोई काम नहीं हो रहा है, टेबल के नीचे से सेवा शुल्क दो और कोई भी अवैध काम वैध करा लो।

यह भी पढ़ें:-

👉कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर सास,ससुर जेठ ने बहू के साथ की मारपीट
👉भीम आर्मी के संभागीय संयोजक को मारी गोली

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *