Tue. Dec 3rd, 2024

कोचिंग जा रही छात्राएं मनचलों से परेशान,छात्राओं को आते जाते छेड़ रहे बाइक सवार

कोचिंग जा रही छात्राएं मनचलों से परेशान,छात्राओं को आते जाते छेड़ रहे बाइक सवार

पढ़ाई बंद न हो जाए इसलिये परिजनों से नहीँ कर पा रही शिकायत

कोचिंग सञ्चालक भी नही दे रहे ध्यान,पुलिस प्रशासन द्वारा कहने के बाबजूद नही लगवाए सीसीटीवी कैमरे

लहार।लहार नगर में पुरानी गल्लामंडी और बीजासेन रोड कोचिंग का हब बना हुआ है,जहाँ पर छात्र छात्राओं का आना जाना रहता है,कोचिंग आते जाते समय असमाजिक तत्वों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ की जाती है,बाइक सवार असमाजिक तत्व छात्राओं के आगे पीछे बाइक लगाकर अपशब्दों का उपयोग कर छेड़छाड़ करते है,जब छात्राओं से इस बारे में बात की तो छात्राओं द्वारा बताया गया कि इसकी शिकायत वो अपने परिजनों से सिर्फ इस कारण नही कर रही है कि उन्हें डर है कि परिजन उनका कोचिंग पर आना जाना बंद न कर दे,और पढ़ाई में बाधा उत्पन्न न हो

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *