Tue. Dec 3rd, 2024

पंडोखर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 36 घंटे में की नाबालिग बच्ची की दस्तियाब

 पण्डोखर थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत एवम् उनकी टीम ने की सराहनीय कार्यवाही।दिनांक 30/08/2024 को थाना पंडोखर में बी०एन ०एस ० धारा 137(2) में अपराध पणजीबद्ध हुआ था बाद पुलिस ने खोजना सुरू किया और अथक प्रयास कर त्वरित कार्यवाही करते हुए जामनगर गुजरात से दस्तियाब की गई

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडोखर रिपुदमन सिंह राजावत

चौकी प्रभारी उड़ी ए एस आई गजेंद्र भार्गव प्र आर राहुल सिकरवार आर शिवशंकर कौराब आर महेश कौरव आर हिमांशु राजावत सराहनीय भूमिका रही

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *