मुंबई:- दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 110 दिनों में करीब 70 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है।
अनुमान के अनुसार अगले एक साल में मौजूदा कीमत पर और 70 फीसदी से 130 तक का रिटर्न दे सकती है।
जो कि गोल्ड और सिल्वर पर अगले एक साल में मिलने वाले अनुमानित रिटर्न से 10 गुना ज्यादा है। मौजूदा समय में बिटकॉइन 27 हजार डॉलर से ज्यादा पर कारोबार कर रहा है।
कुछ दिन पहले बिटकॉइन के दाम 30 हजार डॉलर से ज्यादा हो गए थे। ऐसे में अनुमान है कि बिटकॉइन का दौर दोबारा से शुरू होने के आसार है।
गौरतलब है कि गोल्ड मार्केट 60 हजार रुपए प्रति दस ग्राम और सिल्वर 75 हजार प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार लगातार महंगाई के बीच फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में लगातार इजाफे की वजह से बिटकॉइन में लगातार गिरावट देखने को मिली।
वहीं उम्मीद की जा रही थी ये तेजी जल्द थम जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और बिटकॉइन के दाम में तेजी नहीं आ सकी लेकिन क्रिप्टो मार्केट के लिए थोड़ी उम्मीदें जगने लगी हैं।