Thu. Nov 21st, 2024

लश्कर क्षेत्र की बस्तियों के विकास के लिये धन की कमी नहीं आने दी जायेगी – मंत्री कुशवाह 

कायाकल्प योजना के तहत वार्ड-38 की विभिन्न गलियों में लगभग 55 लाख रूपए की लागत से बनने जा रहीं सीसी रोड़ का किया भूमिपूजन 

ग्वालियर 11 नवम्बर। लश्कर क्षेत्र की सभी बस्तियों में विकास कार्यों के लिये धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। इस क्षेत्र के विकास के लिए राज्य शासन ने 15 करोड़ रूपए स्वीकृत किए हैं। अप्रैल माह में इतनी ही धनराशि और मिलेगी। यह बात सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कही। मंत्री कुशवाह सोमवार को शहर के वार्ड-38 की विभिन्न गलियों में कायाकल्प योजना के तहत लगभग 55 लाख रूपए की लागत से बनने जा रही सीसी रोड़ का भूमिपूजन करने पहुँचे थे।

 मंत्री श्री कुशवाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लश्कर क्षेत्र की सभी बस्तियों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिये राज्य शासन से पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि आज इस क्षेत्र की 16 गलियों में सीसी रोड़ बनाने के लिये भूमिपूजन किया गया है। कोई और गली छूटी हो तो उसका स्थान और नाम बताएँ, वहाँ भी सीसी रोड़ की मंजूरी दिलाई जायेगी।

 मंत्री श्री कुशवाह ने एक नन्ही-मुन्नी बालिका काव्या कुशवाह के साथ कायाकल्प योजना के तहत बनने जा रही सीसी रोड़ का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण व स्थानीय बस्तियों के नागरिक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:-

👉युवक ने की पटवारी की शिकायत, तो तहसीलदार ने दिया युवक को एक लाख रुपए का नोटिस

 

👉रात्रि में रजिस्ट्री करते पाए जाने के बाद भी नहीं हो पाई रजिस्टार पर कार्रवाई

 

👉मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चैक सौंपे

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *