लहार से-रमाशंकर सिंह कुशवाह की रिपोर्ट
दबंग सरपंच द्वारा की गई मारपीट मै, फरियादी की नहीं की जा रही है सुनवाई, आखिर क्यों ?
लहार।भिंड जिले के लहार अनुभाग से एक ऐसी खबर निकल के सामने आ रही है जिसमें दबंग सरपंच एवं उसके सहयोगीयों के द्वारा वृद्ध की मारपीट की गई थी, लेकिन आज दिनांक तक पुलिस के द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है जबकि फरियादी के द्वारा लहार एसडीएम महोदय से लेकर भिंड एसपी तक न्याय के लिए गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन लहार पुलिस के द्वारा फरियादी वृद्ध की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। आखिर क्यों क्या, कारण है कि वृद्ध के ऊपर हुए जानलेवा हमले पर पुलिस आरोपियों को बचा रही है।
आपको बता दें कि लहार अनुभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम अजनार के निवासी करन सिंह पर ग्राम पंचायत के सरपंच सेवा एवं हंड्रेड डायल का ड्राइवर सहित आरक्षक सुभाष जाट के द्वारा दिनांक 1 फरवरी 2023 को बेरहमी से मारपीट की गई थी जिसके चलते फरियादी की हालत को देखते हुए भिंड जिला अस्पताल में 5 दिन भर्ती रहकर इलाज चला, उसके बाद फरियादी के द्वारा भिंड एसपी एवं लहार एसडीएम को आवेदन देकर न्याय के लिए गुहार लगाई लेकिन आज दिनांक तक लहार पुलिस के द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई न करते हुए केवल खानापूर्ति की जा रही है। वही फरियादी करन सिंह के द्वारा मीडिया के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय के लिए गुहार लगाई। अब आगे देखना यह है कि लहार पुलिस के द्वारा मामले में उचित कार्रवाई की जाती है या फिर आरोपियों को बचाया जाता है
यह भी पढ़ें:-
गोहद पुलिस ने नहीं पकड़ पाए मुजरिम फरियादी थाने के चक्कर काट काट कर हुआ परेशान
सचिव को सेवा शुल्क न देने के कारण, शौचालय से वंचित ग्रामवासी
भिंड में कानून व्यवस्था चौपट मामा आप के राज में भांजी सुरक्षित नहीं-मानसिंह कुशवाहा