ग्राम पंचायत रहावली बेहड़ की सरपंच द्वारा निर्माण कार्य में मनमानी
एक महीने पहले बनी सीसी रोड हुई धारासाई
ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह,भिंड कलेक्टर व लहार एसडीएम से की गई शिकायत
भिंड।लहार जनपद के ग्राम पंचायत रहावली बेहड़ की सरपंच द्वारा सभी निर्माण कार्यो में मनमानी की जा रही है,ग्रामीणों द्वारा नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, भिंड कलेक्टर व लहार एसडीएम को लिखित शिकायत करते हुए बताया की ग्राम पंचायत रहावली बेहड़ की सरपंच द्वारा सभी निर्माण कार्य में मनमानी की जा रही है खेतों में सीसी रोड का निर्माण मनमाने तरीके से किया गया है,जबकि पंचपरमेश्वर राशि का उपयोग बस्ती व आबादी क्षेत्र में किया जाता है लेकिन खेतों के आसपास कोई भी घर या मकान नहीं होने के बाद भी वहां सीसी रोड डलवाई जा रही है शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि 27 अक्टूबर को आवेदन देने के बाद भी कार्य को नहीं रोका गया और ना ही आरंभ की गई राशि 260000/ जमा कराई गई है, सब इंजीनियर के द्वारा नए कार्यों को स्वीकृत कर मंजूरी दी जा रही है इसलिए पूर्व में किए गए सीसी निर्माण कार्य का मूल्यांकन भी नहीं किया जा रहा है
ग्राम रहावली बीहड़ में फर्जी तरीके से जेसीबी द्वारा तालाबों का निर्माण किया जा रहा है रोजगार सहायक पर फर्जी कार्य करवाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है एवं मजदूर मस्टर्ड में हेराफेरी कर राशि निकाली जा रही है ग्राम पंचायत रहावली बेहड़ के ग्राम रावतपुर सानी में प्रधानमंत्री आवास दिलवाने के लालच से दस हजार रु की वसूली की जा रही है व शौचालय निर्माण के लिए हितग्राहियों से दो हजार रु की वसूली की जा रही है
चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां पर क्लिक करें
यह भी पढ़ें:-
मालनपुर पुलिस ने चोरी के माल से भरे लोडिंग वाहन सहित दो चोरों को पकड़ा
नाबालिक के साथ गांव के युवक ने किया दुष्कर्म
नगर पालिका की अनदेखी के कारण ठेकेदार कर रहे हैं मनमानी