बरहा धाम स्थित जागेश्वर भगवान का शिव भक्तों के द्वारा कांवड़ चढ़ाकर किया गंगा जलाभिषेक
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़
लहार।शिवरात्रि का महापर्व भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है भारत के संपूर्ण शिवालयों में शिव भक्तों के द्वारा जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई है संपूर्ण भारत में विराजमान सभी शिवालयों में से आज हम ऐसे प्राचीन शिवालय के दर्शन कराने जा रहे हैं जहां पर मांगी हुई मन्नत कभी भी खाली नहीं जाती है, ऐसा माना जाता है कि यहां पर स्वयं शंकर भगवान के द्वारा भक्तों को वरदान दिया था
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के जिला भिंड के अंतर्गत आने वाले लहार अनुभाग से पश्चिम दिशा की ओर 9 किलोमीटर की दूरी पर बरहा ग्राम मैं स्थित जागेश्वर भगवान के नाम से शिव मंदिर है जो कई सालों पुराना है। शिवरात्रि के महापर्व पर शिव भक्तों के द्वारा जागेश्वर भगवान पर कांवरें चढ़ाई गई जो सोरों, सिंगीरामपुर, सनकुआ धाम आदि तीर्थ स्थलों से गंगाजल को कांवरों के रूप में लाकर शिव भगवान का अभिषेक किया गया। वहीं हजारों की संख्या में भक्तों के द्वारा कीर्तन आदि का भी प्रोग्राम किया गया
यह भी पढ़ें:-
ग्राम पंचायत दभैरा के निवासी गंदा पानी पीने के लिए मजबूर
सरकार के विकास कार्यों की पोल खोलती, ग्राम पंचायत बिलासपुर
ग्राम पंचायत बरजोर पुरा के सरपंच सचिव की लाचार व्यवस्थाएं, निवासी योजनाओं से वंचित