शिव सिंह कुशवाह/ ग्वालियर
शिवराज मामा का फरमान बना लाडली बहनों को मुसीबत ?
मामला-जिला भिंड की जनपद पंचायत लहार के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरहा का
ग्वालियर। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा प्रदेश की बहनों को स्वावलंबन बनाने के लिए एवं बहनों की आर्थिक स्थिति को कुछ हद तक सुधारने के उद्देश्य से शिवराज मामा के द्वारा “लाडली बहना योजना” को चलाया गया है। जिसका लाभ अभी तक प्रदेश की कई बहने ले रही हैं। लेकिन पूर्व में हुए पंजीयन में कई बहने पंजीयन करने से वंचित रह गई थी, जिन बहनों का पहले पंजीयन नहीं हो पाया तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा 25 जुलाई से पोर्टल को पुनः पंजीयन हेतु खोल दिया गया। लेकिन इसमें सबसे बड़ी बात यह निकल के सामने आ रही है कि जिन बहनों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 22 वर्ष है उन बहनों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। लेकिन जिन बहनों की उम्र 23 वर्ष से ऊपर हो गई है उन बहनों के लिए पंजीयन करना बहुत मुश्किल हो रहा है। क्योंकि प्रदेश के मुखिया, शिवराज मामा की सरकार के द्वारा ऐसा नियम लागू किया गया है जिसे पूरा करना प्रदेश की कई बहनों के बस की बात नहीं है।
जिन बहनों की उम्र 23 वर्ष से अधिक है उन बहनों के परिवार में चार पहिया “वाहन” होना अनिवार्य है, तभी पंजीयन की पात्र मानी जाएंगी। इसलिए सरकार के यह फरमान से प्रदेश की लगभग 30 से 40% बहने योजना से वंचित रह जाएगी। क्योंकि बहुत सारी बहनें ऐसे परिवार से हैं, जिनके परिवार में चार पहिया वाहन तो छोड़ो दो पहिया वाहन तक भी नहीं है वह मेहनत मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से अपने परिवार को चला रही हैं।
अब ऐसे में क्या उन बहनों की पुकार सुनेंगे मामा शिवराज सिंह या फिर बहने निराश होकर बैठ जाएंगी
आपको बता दें कि चार पहिया वाहन न होने पर जो महिलाएं “लाडली बहना योजना” मैं पंजीयन नहीं कर पा रही हैं। ऐसी सूचना जब चम्बल आचरण को लगी, तो मेरे द्वारा जिला भिंड की जनपद लहार के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरहा के ग्राम पंचायत सचिव से फोन पर संपर्क कर उक्त मामले की जानकारी ली तो श्रीमान सचिव महोदय ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मैं कुछ नहीं कर सकता हूं सरकार का जो नियम है मैं उसका पालन कर रहा हूं। क्योंकि 23 वर्ष से जो महिलाएं ऊपर हैं उनके परिवार में चार पहिया वाहन होना अनिवार्य है
यह भी पढ़ें:-
सुमावली से आगामी विधानसभा चुनाव मै “रामनारायण सिंह कुशवाह” हो सकते हैं भाजपा के उम्मीदवार