आचार्य शंकर के शंकर दूत अद्वैत जागरण शिविर ने बदल दी जिंदगी
साक्षी गुप्ता ने अद्वैता यूथ कैंप का अनुभव साझा किया
भोपाल। भारत में सनातन धर्म के उत्थान के लिए अतुलनीय कार्य करने वाले आचार्य शंकर जिन्होंने भारत में चार मठो की स्थापना की और धर्म के प्रचार प्रसार के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया,उन्ही आचार्य शंकर की तपोस्थली ओंकारेश्वर में मध्यप्रदेश सरकार एक भव्य एकात्म धाम बनाने में अग्रसर है जहां सनातन संस्कृति के ध्वजा वाहक आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके लिए ओंकार (मांधाता) पर्वत पर 52 फीट ऊंचा पेडस्टल का निर्माण किया जा रहा है। मध्यप्रदेश सरकार इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 9 फरवरी 2017 को नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान ओंकारेश्वर में तीन संकल्प लिए थे. मांधाता पर्वत में 108 फीट की भगवान आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति स्टेचू आफ वननेस का निर्माण कराना था. भगवान आदि शंकराचार्य के जीवन दर्शन को प्रभावी रूप से अभिव्यक्त करने के लिए शंकर संग्रहालय की स्थापना कराना था और प्रत्येक घर में अद्वैत बोध का जागरण कराने हेतु आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान की स्थापना कराना। और अब इस दिशा में अद्वैत जागरण शिवरो का आयोजन भी हो रहा है जिनमे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश विदेश से युवा अद्वैत दर्शन को जानने में रूचि दिखा रहे है,इसके लिए सरकार प्रतिवर्ष अद्वैत जागरण शिविर का आयोजन करती है जिसमे 50 लोगो का देश विदेश से चयन होता हैं इसी शिविर में मध्यप्रदेश के अनेक युवाओं का चयन हुआ जिसमे भोपाल की साक्षी गुप्ता और राजगढ़ के विपिन विश्वकर्मा भी शामिल हैं, शिविर के समापन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शंकर प्रकटोत्सव के मौके पर सभी शिविरार्थियों को प्रसस्ति पत्र और सम्मान दिया गया। शिविर में वेदांत से दीक्षित शंकर दूत देश विदेश में अद्वैत दर्शन का प्रचार प्रसार करेंगे। शिविर में दीक्षित इन शंकर दूतो के अनुभव हमने जाने। जिसमे युवाओं ने बताया की अद्वैत शिविर ने जिंदगी को नई दिशा दी है हम जो नहीं थे उससे हमे अवगत कराया है। आत्मा क्या हैं ,शरीर क्या हैं माया क्या हैं इन सब के बारे में उन्हें जानने को मिला। इन शंकर दूतो का कर्तव्य अब समाज में इस ज्ञान को पहुँचाना है , जिसके लिए शंकर दूतो ने खुद को समाज सेवा और अध्यात्म को समर्पित कर दिया हैं।
अद्वैत जागरण शिविर में रोज कुछ नया सीखने को मिला
हिमाचल प्रदेश के सिद्धबाड़ी में आयोजित अद्वैत जागरण शिविर में भोपाल की साक्षी गुप्ता का चयन हुआ था साक्षी पत्रकारिता की छात्रा हैं उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया की अद्वैत जागरण शिविर ने उनकी जिंदगी को कई बदलाव किये,वो सनातन धर्म और अध्यात्म के प्रति रूचि और ज्यादा बढ़ गई। शिविर में हर रोज कुछ नया सीखने को मिलता है धर्म के बारे में ऐसी बाते पता चली जो शायद कभी पता ही नहीं चल पाती। साक्षी ने बताय की अब वो अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अद्वैत दर्शन के ज्ञान को लोगो तक पहुंचाएगी और लोगो को धर्म से जोड़ेंगी
यह भी पढ़ें:-
इंदरगढ़ नगर में अवैध वसूली से बनी रहती है हमेशा जाम की स्थिति
इंदरगढ़ नगर के भ्रष्टाचार की खबरों को प्रकाशित करने का हुआ असर, पार्षदों ने दिये इस्तीफा