भिंड।आदरणीय रजक समाज बंधुओं से निवेदन है जिला भोपाल, रायसेन, सीहोर, ये 3 जिले मे हमारा समाज अनुसूचित जाति में आते हैं और सभी बाकी जिलो मे पिछड़ा वर्ग में आता है
अब हमारी अस्तित्व की बात आई है और हमारे सभी संगठनों का एक सपना एक उद्देश्य एक मंजिल यह थी कि हमारी धोबी जाति को मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में उसी तरह की सुविधा प्राप्त हो जैसा कि भोपाल सीहोर रायसेन जिले में हमारी जाति अनुसूचित जाति में आती है इस संबंध में हमारे सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रयास से यह अच्छी तरह से ज्ञात हो गया है कि मध्य प्रदेश सरकार हमारी जाति को उसी तरह से अनुसूचित जाति का दर्जा प्रदान कर सकती है जिस तरह से राजस्थान सरकार के द्वारा उसके 1 जिले अजमेर में हमारी जाति अनुसूचित जाति में आती थी पूरे प्रदेश के लिए अनुसूचित जाति का दर्जा दे दिया गया जिसके परिणाम स्वरूप वहां पर निवास करने वाली हमारी धोबी जाति के लोगों को सामाजिक स्तर पर राजनीतिक स्तर पर शैक्षणिक स्तर पर और अनेक नौकरियों में भी एक अच्छे अच्छे स्थान प्राप्त हुए हैं जिससे हमारे समाज का सर्वांगीण विकास हुआ है साथियों यह लड़ाई किसी एक दल की एक व्यक्ति की या किसी एक जिले की नहीं बल्कि हमारी पूरी कौम के अस्तित्व की लड़ाई है इसमें समस्त प्रकार की डंडा झंडे व्यक्तिगत एगो पद की लोलुपता आदि को त्याग कर समाज हित में आत्मा की आवाज से इसका समर्थन करे राजू वर्मा,जिला उपाध्यक्ष पूरन सिंह जिला सचिव,
केशव पठारीया जिला महासचिव, राजाराम वर्मा शहर अध्यक्ष,विवेक वर्मा शहर उपाध्यक्ष,रामविलास वर्मा ग्रामीण अध्यक्ष, सुरेश रजक ग्रामीण उपाध्यक्ष,सूरज वर्मा ग्रामीण सचिव,संतोष रजक वार्ड क्रमांक 39 अध्यक्ष, आदि लोग मौजूद रहे
यह भी पढ़ें